Gold Price Review: इस हफ्ते सोने से 8 गुना तेज गिरे चांदी के भाव, गोल्ड अभी भी 2400 रुपये सस्ता

Hindi News BusinessGold Price Review Silver prices fell 8 times faster than gold this week gold still cheaper by Rs 2400

Gold Price Review: इस हफ्ते सोने से 8 गुना तेज गिरे चांदी के भाव, गोल्ड अभी भी 2400 रुपये सस्ता

Gold Price Review: इस हफ्ते सोने से 8 गुना तेज गिरे चांदी के भाव, गोल्ड अभी भी 2400 रुपये सस्ता

Gold Price Review: इस हफ्ते सर्राफा बाजारों में सोने की चमक कुछ खास नहीं रही तो चांदी के भाव गिर गए। पांच कारोबारी दिनों में सोना जहां केवल 273 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर बंद हुआ तो चांदी की कीमतों में 1860 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट गोल्ड का भाव शुक्रवार को 59294 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। जबकि, चांदी के भाव 72000 रुपये प्रति किलो रहे। आंकड़े आईबीजेए से लिए गए हैं।

31 जुलाई को 24 कैरेट सोना 59505 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला और 59567 पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी 73561 रुपये प्रति किलो के रेट से खुलकर 73860 रुपये पर बंद हुई थी। इस हफ्ते चांदी के भाव 74428 तक पहुंचे और गिरकर 72000 तक आ गए। एक अगस्त को चांदी के 74428 रुपये पर खुली थी। दूसरी ओर अगर सोने की बात करें तो इस अवधि में 24 कैरेट सोने के भाव में 273 रुपये की गिरावट आई। 31 जुलाई को 24 कैरेट सोना 59567 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि, 4 अगस्त को 59294 रुपये पर बंद हुआ।

धातु और उसकी शुद्धता    31 जुलाई के रेट (रुपये/10 ग्राम)    4 अगस्त का बंद भाव (रुपये/10 ग्राम)    रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)    59294    59567    -273
Gold 995 (23 कैरेट)    59057    59328    -271
Gold 916 (22 कैरेट)    54313    54563    -250
Gold 750 (18 कैरेट)    44471    44675    -204
Gold 585 ( 14 कैरेट)    34687    34847    -160
Silver 999 (रुपये प्रति किलो   72000    73860    -1860
स्रोत: IBJA

सोना ऑल टाइम हाई से 2445 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता

अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2445 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 5280 रुपये किलो सस्ती मिल रही है। 

Source link

Previous articleहर शेयर पर इस साल ₹22752 का मुनाफा देने वाला स्टॉक अब करा सकता है नुकसान, एक्सपर्ट बोले- शेयर हो तो बेच दें
Next articleविदेशी निवेशक 5 महीने तक लगातार खरीदारी करने के बाद क्यों बेचने लगे शेयर