₹33 के शेयर ने दिया 118% का रिटर्न, अब कंपनी इस नए कारोबार में करेगी एंट्री

Hindi News BusinessPunjab and Sind Bank share delivered 118 percent return in 1 year now may entry mutual fund business Business News India

₹33 के शेयर ने दिया 118% का रिटर्न, अब कंपनी इस नए कारोबार में करेगी एंट्री

₹33 के शेयर ने दिया 118% का रिटर्न, अब कंपनी इस नए कारोबार में करेगी एंट्री

Punjab & Sind Bank share: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने शुल्क आधारित आय बढ़ाने के लिए म्यूचुअल फंड कारोबार में कदम रखने की योजना बनाई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक को सितंबर तक साझेदार मिलने की उम्मीद है। बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “बैंक ने पहले ही वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक भागीदार को अंतिम रूप देने के लिए अनुरोध प्रस्ताव जारी किया है। उम्मीद है कि यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी।” 

बैंक ने क्या कहा
उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंक दूसरी तिमाही के अंत तक एक भागीदार तय करने और चालू वित्त वर्ष के दौरान परिचालन शुरू करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय बैंक को क्रॉस-सेलिंग (मौजूदा ग्राहकों को अतिरिक्त सेवाओं का प्रस्ताव) उत्पादों द्वारा शुल्क आय बढ़ाने में मदद करेगा। भारत में 44 परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियां काम कर रही हैं। इन कंपनियों की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 30 जून, 2023 तक 44,39,187 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें- 6 IPO की हुई ड्रीम लिस्टिंग: पहले ही दिन निवेशकों के पैसे लगभग डबल, आपने लगाए थे दांव?

Punjab & Sind Bank के शेयर
Punjab & Sind Bank के शेयर शुक्रवार को 2.33% चढ़कर 33 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर ने सालभर में करीबन 118% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 15 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ पहुंचा है। 

     

Source link

Previous articleमुकेश अंबानी अगले 5 साल तक नहीं लेंगे सैलरी, चेयरमैन की कुर्सी पर फंस रहा ये पेच
Next article6 IPO की हुई ड्रीम लिस्टिंग: पहले ही दिन निवेशकों के पैसे लगभग डबल, आपने लगाए थे दांव?