99% टूटकर 87 पैसे पर आ गया यह शेयर, भारी कर्ज में कंपनी, अब मुकेश अंबानी बदलेंगे किस्मत
Future enterprises share: भारी कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज को खरीदने की होड़ में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) सबसे आगे है। आरआरवीएल के अलावा जिंदल इंडिया और कपड़ा निर्माता कंपनी जीबीटीएल लिमिटेड ने भी फ्यूचर एंटरप्राइजेज के लिए अपना ऑफर दिया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक एक बैंकर ने बताया कि अच्छी वित्तीय सहायता और 111 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ रिलायंस रिटेल अधिग्रहण करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है।
किस लेंडर का कितना दावा
फ्यूचर एंटरप्राइजेज के लेंडर्स द्वारा 15,820 करोड़ रुपये के कर्ज में चूक का दावा किया गया है। इसी चूक के बाद फ्यूचर एंटरप्राइजेज को अगस्त 2022 में दिवालियापन अदालत में भेजा गया था। बता दें कि इस रकम में से सेंटबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज ने सबसे अधिक 3,345 करोड़ रुपये का दावा किया। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 2,097 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1,908 करोड़ रुपये का दावा किया था।
यह भी पढ़ें- ₹33 के शेयर ने दिया 118% का रिटर्न, अब कंपनी इस नए कारोबार में करेगी एंट्री
बंद है ट्रेडिंग
शेयर बाजार में फ्यूचर एंटरप्राइजेज की ट्रेडिंग प्रतिबंधित है। बीएसई पर ट्रेडिंग प्रतिबंधित करने का मैसेज भी दिखता है। फिलहाल, फ्यूचर एंटरप्राइजेज शेयर की कीमत 0.87 पैसे है। इसका 52 वीक हाई 2.92 रुपये है, जो एक अगस्त 2022 को था। वहीं, 3 अप्रैल 2023 को शेयर ने 0.55 पैसे को टच किया। यह 52 हफ्ते की सबसे कम कीमत है। साल 2007 में यह शेयर 66 रुपये के स्तर को पार कर लिया था। इस तरह अभी शेयर की कीमत 99 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुकी है।
6 IPO की हुई ड्रीम लिस्टिंग: पहले ही दिन निवेशकों के पैसे लगभग डबल, आपने लगाए थे दांव?
बता दें कि फ्यूचर एंटरप्राइजेज के पास दो बीमा कंपनियों – फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस और फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी है। रिलायंस रिटेल अगर फ्यूचर एंटरप्राइजेज के अधिग्रहण की दौड़ जीत जाती है तो उसके पास दोनों बीमा कंपनियों में अल्पमत हिस्सेदारी होगी।