YoYo क्रिकेट विश्व कप के मेजबान शहरों में 500 होटल जोड़ेगी, मेकमाईट्रीप दे रहा होमस्टे की सुविधा

Hindi News BusinessYoYo to add 500 hotels in host cities of Cricket World Cup 2023 MakeMyTrip offering homestay facility

YoYo क्रिकेट विश्व कप के मेजबान शहरों में 500 होटल जोड़ेगी, मेकमाईट्रीप दे रहा होमस्टे की सुविधा

YoYo क्रिकेट विश्व कप के मेजबान शहरों में 500 होटल जोड़ेगी, मेकमाईट्रीप दे रहा होमस्टे की सुविधा

आतिथ्य सेवा से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच ओयो (YOYO) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के मैचों की मेजबानी करने वाले शहरों में उसकी अगले तीन महीनों में करीब 500 नए होटलों को जोड़ने की योजना है। ओयो ने एक बयान में कहा कि विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के आयोजन स्थलों के आसपास मौजूद होटल को साथ में जोड़ा जाएगा। दुनिया भर से आने वाले क्रिकेटप्रेमियों को ध्यान में रखते हुए नए होटल मंच से जोड़ने की तैयारी है।

 ICC World Cup: जहां होना है भारत-पाकिस्ता का मैच, वहां एक रात का होटल का किराया 50,000 रुपये पहुंचा

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “;ओयो अगले तीन महीनों में विश्व कप मैचों के आयोजन वाले शहरों में 500 होटल अपने साथ जोड़ेगी। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अपनी पसंदीदा टीम को खेलते हुए देखने के लिए आने वाले दर्शकों को सुविधाजनक एवं किफायती रिहाइश मिले।”

मेकमाईट्रीप दे रहा होमस्टे की सुविधा

इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में क्रिकेट विश्व कप खेला जाने वाला है। इसके मुकाबले अहमदाबाद, हैदराबाद, दिल्ली, धर्मशाला, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और पुणे में खेले जाएंगे।  इस बीच ऑनलाइन यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप ने विश्व कप मैचों के मेजबान शहरों के निवासियों से अपने मकान सूचीबद्ध करने को कहा है। होटल के बजाय घरों में मेहमान के तौर पर ठहरने (होमस्टे) के बढ़ते चलन को देखते हुए मेकमाईट्रिप ने यह सुविधा शुरू की है।

Source link

Previous articleStock To Buy: बॉयो फ्यूल के लिए इंडियन ऑयल से हाथ मिलाते ही राकेट बन गए प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर
Next articleSensex-Nifty Today: ऑल टाइम हाई से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिर हुए लाल