विदेशी मुद्रा भंडार में फिर उछाल, अब 595 अरब डॉलर के हुआ पार

Hindi News BusinessIndia forex reserves rise by 595 billion dollar check details Business News India

विदेशी मुद्रा भंडार में फिर उछाल, अब 595 अरब डॉलर के हुआ पार

विदेशी मुद्रा भंडार में फिर उछाल, अब 595 अरब डॉलर के हुआ पार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30 जून को समाप्त सप्ताह में 1.85 अरब डॉलर बढ़कर 595.05 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.90 अरब डॉलर घटकर 593.19 अरब डॉलर रह गया था।

बता दें कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन वैश्विक घटनाओं के कारण पैदा हुए दबावों के बीच रुपये को संभालने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने से इसमें गिरावट आई है।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 527.98 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने कहा कि स्वर्ण भंडार का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर घटकर 43.83 अरब डॉलर रहा। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.24 अरब डॉलर रह गया।

आईएमएफ के पास कितनी मुद्रा: रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा हुआ देश का मुद्रा भंडार 11.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.002 अरब डॉलर रह गया।

Source link

Previous article30 रुपये पर पहुंच सकते हैं सुजलॉन के शेयर, एक साल में आई 230% की तेजी
Next article7 महीने में 100% चढ़े Paytm के शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब 1160 रुपये तक जाएंगे