30 रुपये पर पहुंच सकते हैं सुजलॉन के शेयर, एक साल में आई 230% की तेजी

Hindi News BusinessSuzlon Energy Shares may go up to 30 rupee level Business News India

30 रुपये पर पहुंच सकते हैं सुजलॉन के शेयर, एक साल में आई 230% की तेजी

30 रुपये पर पहुंच सकते हैं सुजलॉन के शेयर, एक साल में आई 230% की तेजी

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। पिछले करीब एक साल में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल से करीब 230 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है और यह आने वाले हफ्तों में 30 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 17.89 रुपये पर बंद हुए हैं। 

28-30 रुपये की रेंज में जा सकते हैं सुजलॉन के शेयर
स्वास्तिका इनवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीणा का मानना है कि अलग मौजूदा पॉजिटिव मोमेंटम बना रहता है तो सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर निकट भविष्य में 28-30 रुपये की रेंज में जा सकते हैं। सूजलॉन एनर्जी के शेयर फिलहाल 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। मीणा ने बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कहा है कि सुजलॉन ने हाल में उत्साहजनक संकेत दिखाए हैं, क्योंकि यह 15 लंबी मंदी से बाहर आया है। दूसरे एक्सपर्ट्स भी सुजलॉन के शेयरों पर बुलिश हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जून आखिर में बाय कॉल के साथ सुजलॉन एनर्जी का कवरेज शुरू किया है और कंपनी के शेयरों के लिए 22 रुपये का टारगेट दिया है। 

यह भी पढ़ें- रॉकेट बना टाटा की कंपनी का शेयर, JLR की शानदार बिक्री के बीच बना रिकॉर्ड

5 रुपये से 18 रुपये तक पहुंचे कंपनी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 28 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5.43 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2023 को बीएसई में 17.89 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 230 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में इस साल अब तक 67 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 75 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 35 पर्सेंट का उछाल आया है। 

यह भी पढ़ें- 7 महीने में 100% चढ़े Paytm के शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब 1160 रुपये तक जाएंगे

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source link

Previous articleछोटू के बाद आ रहा मुन्ना LPG सिलेंडर, इन ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी
Next articleविदेशी मुद्रा भंडार में फिर उछाल, अब 595 अरब डॉलर के हुआ पार