भारी कर्ज वाली इस कंपनी ने किया डिफॉल्ट, बुरी तरह बिखर गया शेयर

Hindi News BusinessJaiprakash associates defaults 4044 crore rs loan including principal interest amount share crash Business News India

भारी कर्ज वाली इस कंपनी ने किया डिफॉल्ट, बुरी तरह बिखर गया शेयर

भारी कर्ज वाली इस कंपनी ने किया डिफॉल्ट, बुरी तरह बिखर गया शेयर

संकट में फंसी जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने मूल और ब्याज राशि समेत 4,044 करोड़ रुपये के कर्ज को लौटाने में चूक की है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट आई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, शेयर की कीमत 8.63 रुपये पर ठहर गई।

क्या कहा कंपनी ने: जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बताया कि कंपनी ने 1,660 करोड़ रुपये की मूल राशि और 2,384 करोड़ रुपये के ब्याज को लौटाने में 30 जून को चूक की है। कर्ज अलग-अलग बैंकों से संबंधित हैं। जयप्रकाश एसोसिएट्स ने कहा कि कंपनी पर कुल कर्ज (ब्याज समेत) 29,477 करोड़ रुपये है, जिसे 2037 तक चुकाना है। इसमें से सिर्फ 4,044 करोड़ रुपये 30 जून, 2023 तक लौटाये जाने थे।

कंपनी ने कहा कि 29,477 करोड़ रुपये की कुल उधारी में से 18,319 करोड़ रुपये प्रस्तावित खास इकाई (एसपीवी) में स्थानांतरित किया जाएगा। इस बारे में सभी संबद्ध पक्षों से मंजूरी मिल गई है। योजना को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी मिलनी है। इसमें कहा गया कि संपूर्ण ऋण किसी भी स्थिति में पुनर्गठन के अधीन है।

कंपनी ने कहा कि वह उधारी कम करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। जयप्रकाश एसोसिएट्स ने कहा कि सीमेंट व्यवसाय के प्रस्तावित विनिवेश और विचाराधीन पुनर्गठन के बाद, संशोधित पुनर्गठन योजना के कार्यान्वयन पर उधार लगभग शून्य हो जाएगा।

Source link

Previous articleMSCI इंडेक्स से भी अब HDFC हुआ बाहर, 13 जुलाई से HDFC बैंक की एंट्री
Next articleछोटू के बाद आ रहा मुन्ना LPG सिलेंडर, इन ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी