सोना-चांदी के गिरे भाव, देखें 14 से 23 कैरेट तक के गोल्ड के 7 जून के रेट

Hindi News BusinessGold and silver prices fall see the rates of 14 to 23 carat gold on June 7

सोना-चांदी के गिरे भाव, देखें 14 से 23 कैरेट तक के गोल्ड के 7 जून के रेट

सोना-चांदी के गिरे भाव, देखें 14 से 23 कैरेट तक के गोल्ड के 7 जून के रेट

Gold Price Today 7 June 2023: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई है। आज सोना मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 139 रुपये सस्ता होकर 59957 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला तो वहीं, चांदी 434 रुपये गिरकर 71470 रुपये प्रति किलो पर खुली। अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 1782 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बता दें 5 मई को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव ऑल टाइम हाई 61739 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी इस दिन 77280 रुपये प्रति किलो थी। इस दिन के रेट से चांदी करीब 6000 रुपये किलो सस्ती मिल रही है। 

14 से 23 कैरेट तक के गोल्ड के 7 जून के रेट

आईबीजेए के मुताबिक आज 22 कैरेट सोने की कीमत 126 रुपये गिरकर 54921 रुपये और 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 139 रुपये सस्ती होकर 59717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, अब 14 कैरेट सोना 35075 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 44968 रुपये पर पहुंच गया है। सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। 

धातु    लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम    3 फीसद जीएसटी    बाजार भाव    ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट

Gold 999 (24 कैरेट)    59957    1798.71    61,755.71    67,931.28
Gold 995 (23 कैरेट)    59717    1791.51    61,508.51    67,659.36
Gold 916 (22 कैरेट)    54921    1647.63    56,568.63    62,225.49
Gold 750 (18 कैरेट)    44968    1349.04    46,317.04    50,948.74
Gold 585 ( 14 कैरेट)    35075    1052.25    36,127.25    39,739.98
Silver 999    71470    2144.1    73,614.10    80,975.51

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है। 

Source link

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने ₹2000 के नोट को बदलने के खिलाफ याचिका पर रिपोर्ट मांगी
Next articleआज 5 कंपनियां ट्रेड कर रही है Ex-Dividend, निवेशकों का फायदा ही फायदा