1.7 रुपये से 14 रुपये के पार पहुंचे सुजलॉन एनर्जी के शेयर, 3 दिन में 30% से ज्यादा की आई तेजी
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर बुधवार को 17 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 14.34 रुपये पर पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई लेवल है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 3 दिन में 30 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.43 रुपये है। सुजलॉन एनर्जी की बैलेंस सीट में सुधार की उम्मीद से कंपनी के शेयरों में यह उछाल आया है।
3 साल में शेयरों में 700% से ज्यादा का उछाल
सूजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 3 साल में 707 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1.72 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 7 जून 2023 को बीएसई में 14.34 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 8.33 लाख रुपये होती।
यह भी पढ़ें- 53000% चढ़े बुलेट बनाने वाली कंपनी के शेयर, 7 रुपये से ₹3700 पर पहुंचे
11 महीने में शेयरों में 153% की तेजी
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले 11 महीने में 153 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 28 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5.58 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 7 जून 2023 को बीएसई में 14.34 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट का उछाल आया है। सुजलॉन एनर्जी के ग्रुप सीईओ जे पी चलसानी ने अर्निंग कॉल में बताया कि कंपनी के पास 1542 मेगावॉट के ऑर्डर हैं। उन्होंने कहा कि यह साल 2019 के बाद से सबसे ज्यादा ऑर्डर हैं। उन्होंने कहा कि इन ऑर्डर्स में 31 मार्च 2023 तक के 652 मेगावॉट की ऑर्डर बुक और 890 मेगावॉट के ऑर्डर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- अडानी पावर के शेयर बने रॉकेट, हिंडनबर्ग के झटके से निकले बाहर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।