दालों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, तुअर का MSP 400 रुपये बढ़ाया
दालों के दाम में उछाल के बीच दलहन किसानों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार ने तुअर यानी अरहर की दाल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। सरकार ने धान की फसल उगाने वाले किसानों को भी सौगात दी है। धान के एमएसपी में 143 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मक्का की एमएसपी में 128 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
बता दें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 जून को अपनी बैठक में तूअर दाल, उड़द दाल, धान और मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट ने अरहर दाल के एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.। सूत्रों ने बताया कि अब तूअर दाल का एमएसपी 7,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसी तरह उड़द दाल के एमएसपी में 350 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है, जिसके बाद इसे बढ़ाकर 6950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला किया गया। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि सामान्य ग्रेड के धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाकर 2040 से 2,183 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। ‘ए ग्रेड के धान का एमएसपी 163 रुपये बढ़ाकर 2,203 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। वहीं, ज्वार का एमएसपी 3180 रुपये प्रति क्विंटल होगा।
मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपये की बढ़ोतरी
कैबिनेट ने मूंग की एमएसपी में सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। यह दस फीसदी से ज्यादा है। मूंग पर एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसी तरह तुअर दाल के एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, जबकि धान, मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी वृद्धि की गई है। उड़द दाल के एमएसपी को 350 रुपये बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसके अलावा मक्के का एमएसपी 128 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने की भी मंजूरी दी गई है।
महंगाई को काबू करना पहली प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि महंगाई काबू करना प्रधानमंत्री की पहली प्राथमिकता रही है। दुनिया के कई देशों में खाद्यान्न पदार्थों की महंगाई 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ी, लेकिन भारत में महंगाई नियंत्रण में रही है। गोयल ने यह भी कहा कि ऐसे समय जबकि खुदरा मुद्रास्फीति नीचे आ रही है, एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा।
सरकार ने तुअर, उड़द, मसूर के लिए खरीद सीमा हटाई
केंद्र सरकार ने तीन दालों तुअर, उड़द और मसूर के लिए फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत 40 प्रतिशत खरीद की सीमा हटा दी है। सरकार ने यह कदम घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाया है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इस साल किसान पीएसएस के तहत कितनी भी मात्रा में अपनी तुअर, उड़द और मसूर की उपज को बेच पाएंगे।
अब तड़का ही नहीं दाल भी हुई महंगी, जानें जीरा के बाद क्यों बढ़ रहे दालों के भाव
मंत्रालय ने बयान में कहा, सरकार द्वारा लाभकारी मूल्य पर इन दलहनों की निश्चित खरीद से किसान आगामी खरीफ और रबी सत्रों में तुअर, उड़द और मसूर के लिए बुवाई क्षेत्र बढ़ाने को प्रोत्साहित होंगे। पीएसएस तभी लागू होता है जबकि कृषि उत्पादों का दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे आता है। मंत्रालय ने राज्य सरकारों को भी निर्देश दिया है कि वे तुअर और उड़द के मामले में स्टॉक सीमा का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें और उनकी कीमतों पर निगाह रखें।