सरकार ने किया BSNL के लिए बड़े पैकेज का ऐलान, 14% तक चढ़ गए इन कंपनियों के शेयर
वोडाफोन आइडिया, महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL), आईटीआई लिमिटेड (ITI), भारती एयरटेल, इंडस टावर्स और जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को 14 पर्सेंट तक चढ़ गए। इन कंपनियों के शेयरों में यह उछाल एक बड़ी घोषणा के बाद आया है। दरअसल, कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 89047 करोड़ रुपये के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दे दी है।
MTNL के शेयरों में 14% तक का उछाल
BSNL के रिवाइवल पैकेज को मंजूरी मिलने से टेलिकॉम सेक्टर के शेयरों को मजबूती मिली है। सरकारी कंपनी एमटीएनएल (MTNL) के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 14 पर्सेंट तक चढ़ गए। कारोबार के आखिर में 11 पर्सेंट की तेजी के साथ 22.11 रुपये पर बंद हुए। MTNL के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 22.75 रुपये के लेवल को छुआ।
यह भी पढ़ें- रॉकेट बन गए सरकारी रेल कंपनी के शेयर, 900% से ज्यादा की आई तेजी
.9% के करीब चढ़ गए वोडाफोन आइडिया के शेयर
वोडाफोन आइडिया के शेयर बुधवार को करीब 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 7.68 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर मंगलवार को 7.08 रुपये पर बंद हुए थे। वोडाफोन आइडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 10.08 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.70 रुपये है। आईटीआई लिमिटेड (ITI) के शेयर करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 113.50 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 1.7 रुपये से 14 रुपये के पार सुजलॉन के शेयर, 3 दिन में 30% की तेजी
इन कंपनियों के शेयरों में भी उछाल
मोबाइल टावर इंस्टालेशन कंपनी इंडस टावर्स के शेयर बुधवार को 4.74 पर्सेंट की तेजी के साथ 164.65 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, टेलिकॉम टावर कंपनी जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बुधवार को 3.75 पर्सेंट की तेजी के साथ 0.83 रुपये पर पहुंच गए। दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर करीब 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 843.30 रुपये पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।