ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों रॉकेट जैसी तेजी, 13% तक उछला भाव, जानें टारगेट प्राइस

हिंदी न्यूज़ बिजनेसड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों रॉकेट जैसी तेजी, 13% तक उछला भाव, जानें टारगेट प्राइस

ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों रॉकेट जैसी तेजी, 13% तक उछला भाव, जानें टारगेट प्राइस

ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों रॉकेट जैसी तेजी, 13% तक उछला भाव, जानें टारगेट प्राइस

ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों पर आज सुबह निवेशक टूट पड़े थे। ज्यादा डिमांड की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमतों का भाव 13 प्रतिशत की उछाल के बाद 324.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह इस कंपनी का आज का इंट्रा-डे हाई भी है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई में 7.30 प्रतिशत की उछाल के बाद 307.25 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए । बता दें, कंपनी का लाइफ टाइम हाई 342.40 रुपये प्रति शेयर है। 

मार्च तिमाही में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन

एक्सपर्ट्स के अनुसार जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आई तेजी की बड़ी मजबूत तिमाही नतीजे हैं। कंपनी के रिजल्ट अनुमान से शानदार रहे हैं। साल दर साल के हिसाब से देखें तो कंपनी के रेवन्यू में 200 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान) में 1750 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला है। वहीं, EBITDA में 700 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

ब्रोकेरज हाउस आनंद राठी इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि कंपनी के शेयर 340 रुपये के आस-पास पहुंच सकते हैं। उन्होंने स्टॉप लॉस 280 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 

पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले जिस किसी ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकर होल्ड रखा होगा उन्हें अबतक 70 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर बाजार में 52 वीक हाई 342.20 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 144.65 रुपये प्रति शेयर है। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous article10 रुपये से 650 के पार पहुंचे शेयर, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी, रिलायंस से है पार्टनरशिप
Next articleरेखा झुनझुनवाला के भरोसेमंद टाटा के इन 2 शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड, निवेशक हुए मालामाल