10 रुपये से 650 के पार पहुंचे शेयर, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी, रिलायंस से है पार्टनरशिप

हिंदी न्यूज़ बिजनेस10 रुपये से 650 के पार पहुंचे शेयर, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी, रिलायंस से है पार्टनरशिप

10 रुपये से 650 के पार पहुंचे शेयर, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी, रिलायंस से है पार्टनरशिप

10 रुपये से 650 के पार पहुंचे शेयर, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी, रिलायंस से है पार्टनरशिप

इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में अच्छी तेजी है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 690 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल अब तक ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने पिछले दिनों ही हाइड्रोजन से चलने वाली अपनी पहली बस पेश की है। कंपनी ने यह बस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेक्निकल पार्टनरशिप में बनाई है।

कंपनी के शेयरों ने दिया 6625% का रिटर्न
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 17 मई 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को बीएसई में 690 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों ने पिछले 10 साल में इनवेस्टर्स को 6625 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 17 मई 2013 को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 69 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- 50000% चढ़ गया यह मल्टीबैगर शेयर, 21 पैसे से 100 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

3 साल में कंपनी के शेयरों में 1080% का उछाल
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में पिछले 3 साल में करीब 1082 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 29 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 57 रुपये के स्तर पर थे। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 8 मई 2023 को बीएसई में 690 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 29 मई 2020 को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और कंपनी के शेयर न बेचे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा बढ़कर 12.11 लाख रुपये पहुंच जाता। ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 743.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 374.35 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- दिवाला याचिका पर जल्द फैसला दीजिए, Go First ने ट्रिब्यूनल से की अपील

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleखत्म हुआ अडानी समूह का संकट! कर्ज देने को तैयार विदेश के 3 बड़े बैंक
Next articleड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों रॉकेट जैसी तेजी, 13% तक उछला भाव, जानें टारगेट प्राइस