एक फैसले से अडानी ग्रुप की इन 2 कंपनियों को झटका, लगा 5% का लोअर सर्किट
अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। वहीं, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों पर सोमवार को 5 पर्सेंट का लोअर सर्किट लगा। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 949.30 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, अडानी टोटल गैस के शेयर भी 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 872.40 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर भी करीब 2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1887.65 रुपये पर बंद हुए हैं।
MSCI ने घटाया अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस का फ्री फ्लोट
अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के शेयरों में यह तेज गिरावट ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई (MSCI) के एक फैसले की वजह से आई है। MSCI ने इस महीने के अपने इंडेक्स रिव्यू में इन दोनों कंपनियों (अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस) का फ्री फ्लोट घटा दिया है। MSCI ने कहा है कि अब अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन का फ्री फ्लोट क्रमशः 14 और 10 पर्सेंट हो गया है, जो कि पहले 25 पर्सेंट था।
यह भी पढ़ें- 10 रुपये से 650 रुपये के पार पहुंचे शेयर, इलेक्ट्रिक बस बनाती है कंपनी
24 जनवरी के लेवल से अभी 65% डाउन
अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 24 जनवरी 2023 के अपने लेवल से अब भी 65 पर्सेंट नीचे हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई पर 2756.15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2023 को बीएसई में 949.30 रुपये पर बंद हुए हैं। इसी तरह अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर 24 जनवरी के अपने लेवल से अभी 77 पर्सेंट नीचे हैं। अडानी टोटल गैस के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 3885.45 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 8 मई 2023 को 872.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Go First की टिकट बिक्री पर रोक, एयरलाइन ने ट्रिब्यूनल से की यह अपील
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।