डिविडेंड और बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, दिग्गज निवेशकों का है दांव
आयरल और स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी- वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड तिथि तय कर दी है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में गजब की तेजी आई और भाव करीब 6 प्रतिशत चढ़ गया। बता दें कि कंपनी स्टील मेल्टिंग, ब्राइट बार, रोलिंग मिल और हीट ट्रीटमेंट के लिए काम करती है।
कब है रिकॉर्ड तिथि: शेयर बाजार को दी जानकारी में वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने बताया- कंपनी के बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने को शुक्रवार, 19 मई, 2023 की तिथि रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित की गई है। इसके तहत 1 पर 1 बोनस शेयर बांटने की योजना है।
कंपनी के नतीजे: वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने बताया कि Q4 FY23 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 422.04 करोड़ रुपये था। Q4 FY22 में यह 343.35 करोड़ रुपये था, जो 22.92% के सालाना ग्रोथ को दिखाता है। इसके अलावा Q4 FY23 में प्रॉफिट 13.68 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले की इसी अवधि के 29.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 53.15% गिरावट को दिखाता है। बोर्ड ने प्रति शेयर 5 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है।
शेयर का हाल: वर्धमान स्पेशल स्टील्स के शेयर ₹388.15 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹366.90 से 5.79% अधिक है। शेयर ने 12 अप्रैल 2023 को ₹430 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और 23 जून 2022 को ₹201.10 के 52 सप्ताह के निचले स्तर को टच किया था।
दिग्गज निवेशकों का है दांव: बता दें कि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास वर्धमान स्पेशल स्टील्स में 5,00,000 शेयर या 1.23% हिस्सेदारी थी और अनिल कुमार गोयल के पास वर्धमान स्पेशल स्टील्स में 9,09,000 शेयर या 2.24% हिस्सेदारी थी।