541 करोड़ रुपये का सरकारी कंपनी को मिला ऑर्डर, 5 दिन में 8% चढ़े शेयर
PSU Stock: सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) (NBCC India) को बीते दिनों बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि उसे तीन अलग-अलग वर्क ऑर्डर मिला है। जिसकी वैल्यू मिलाकर 541.02 करोड़ रुपये है। इस सरकारी कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिनों के दौरान 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में –
यह भी पढ़ेंः 400 प्रतिशत रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस स्टॉक, रिकॉर्ड में बदलाव
शेयर बाजार को कंपनी ने 6 मार्च 2023 को बताया है कि उसे तीन वर्क ऑर्डर मिले हैं। एनबीसीसी इंडिया की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार हिमाचर प्रदेश के चंबा में उसे 23.75 करोड़ रुपये का एक ब्लॉक का कंस्ट्रक्शन करना है। वहीं, जम्मू कश्मीर में कंपनी को नया इंडस्ट्रीज एस्टेट का कंस्ट्रक्शन 217.27 करोड़ रुपये में करना है। इन दोनों के अलावा कंपनी को एक वर्क ऑर्डर भुवनेश्वर के लिए मिला है। जिसकी वैल्यू 300 करोड़ रुपये की है।
बुधवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 1.12 प्रतिशत की तेजी के बाद 36.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। एक महीने पहले इस सरकारी कंपनी पर दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 3 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो गया है। एनबीसी इंडिया का 52 वीक हाई 43.75 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 26.55 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक 61.80 प्रतिशत थी।