गौतम अडानी की रैंकिंग में उछाल, टॉप-10 अरबपतियों में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर

हिंदी न्यूज़ बिजनेसगौतम अडानी की रैंकिंग में उछाल, टॉप-10 अरबपतियों में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर

गौतम अडानी की रैंकिंग में उछाल, टॉप-10 अरबपतियों में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर

गौतम अडानी की रैंकिंग में उछाल, टॉप-10 अरबपतियों में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर

अडानी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान की भरपाई अब होने लगी है। दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर से 35वें नंब तक लुढ़कने वाले गौतम अडानी की रैंकिंग में पिछले 10 दिन में जबरदस्त उछाल आया है। अब अडानी दुनिया के टॉप-20 अमीरों से बस दो कदम दूर हैं। और अगर अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर निवेशक ऐसे ही भरोसा दिखाते रहे तो बहुत जल्द वो टॉप-10 में पहुंच जाएंगे हैं।

आज से अडानी एंटरप्राइजेज और दो अन्य अडानी स्टॉक्स की अतिरिक्त निगरानी, टाटा ग्रुप की कंपनी पर भी रहेगी NSE की नजर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं। उनके पास कुल संपत्ति अब 54 अरब डॉलर की है। इस लिस्ट में अंबानी 83.6 अरब डॉलर के साथ 11वें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 187 अरब डॉलर के साथ डटे हैं। एलन मस्क 170 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

अडानी ग्रुप के शेयरों पर लौटा निवेशकों का भरोसा

अडानी ग्रुप के स्टॉक्स पर अब निवेशकों का भरोसा लौटने लगा है। इससे अडानी ग्रुप के कई स्टॉक्स में  पिछले 6 दिन से अपर सर्किट लग रहे हैं। अडानी समूह की कंपनियों के शेयर बुधवार को भी बढ़त के साथ बंद हुए। इससे उनकी संपत्ति में भी इजाफा हो रहा है।

बुधवार को बिजनेस एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार छह दिन तक बढ़ते हुए एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर अब 2,039.65, बिजनेस पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीसेज) , 712.75 , बिजनेस पावर 186.75 रुपये, बिजनेस ट्रांसमिशन 819.90, बिजनेस ग्रीन एनर्जी 619.60 , बिजनेस टोटल गैस 861.90  और बिजनेस विल्मर 461.15 रुपये पर पहुंच गए हैं।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleमर्जर की खबर ने दिग्गज स्टील कंपनियों के शेयरों को लगे पंख, 100% की बढ़त पर स्टॉक
Next article541 करोड़ रुपये का सरकारी कंपनी को मिला ऑर्डर, 5 दिन में 8% चढ़े शेयर