IPO से पहले Byju’s को चाहिए फंड, $250 मिलियन के लिए ये है प्लान

हिंदी न्यूज़ बिजनेसIPO से पहले Byju’s को चाहिए फंड, $250 मिलियन के लिए ये है प्लान

IPO से पहले Byju’s को चाहिए फंड, $250 मिलियन के लिए ये है प्लान

IPO से पहले Byju's को चाहिए फंड, $250 मिलियन के लिए ये है प्लान

Edtech दुनिया की सबसे बड़ी वैल्यूएबल कंपनी Byju’s फंड जुटाने की तैयारी में है। इस पूरे मसले पर नजर रखने वाले व्यक्ति के अनुसार कंपनी 250 मिलियन डॉलर का फंड कन्वर्टिबिल नोट्स के जरिए जुटाने जा रही है। बता दें, Byju’s अपनी सब्सिडियरी कंपनी आकाश को आने वाले वित्त वर्ष में मार्केट में उतार सकती है। 

Byju’s की सब्सिडियरी कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज फर्म इस फंड के लिए नोट्स जारी करेगी। जोकि कंपनी की लिस्टिंग के वक्त 20 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ शेयर में बदल जाएंगे। Byju’s से जुड़े निवेशक भी फंड प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस पूरे मसले पर Byju’s की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी आईपीओ से पहले अपनी लिक्विडिटी की समस्या को निपटाना चाहती है। यह फंड जुटाने की प्रक्रिया उसी कवायद का हिस्सा है। बता दें, 3 दशक पुरानी कंपनी आकाश को Byju’s ने 2021 में 950 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था। आकाश एक ट्यूटोरियल कंपनी थी। जो आईआईटी, नीट जैसे परिक्षाओं की तैयारी करवाती है। यह एक ऑफलाइन कोचिंग की चेन है। 

Byju’s एक घाटे में चल रही कंपनी है। लेकिन इसके प्रमोटर्स का मानना है कि इस साल के अंततक कंपनी मुनाफा बनाना शुरू कर देगी। Byju’s एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है। कोविड-19 के दौर में कंपनी ने तेजी से विस्तार किया था। 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

Source link

Previous articleमोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी मौका, मुसीबत के समय इस गोल्ड का मनमाना रेट तय नहीं कर सकता सुनार
Next articleसोना 3761 रुपये सस्ता, चांदी के भाव में 10079 रुपये की गिरावट, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट