अडानी ने फिर गिरवी रख दिए दो कंपनियों के शेयर, लोन चुकाने के लिए जुटाया कर्ज
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने ग्रुप की दो कंपनियों के और शेयर गिरवी रखे हैं। अडानी ने अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर गिरवी रखे हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के लोन को सपोर्ट करने के लिए यह शेयर गिरवी रखे गए हैं। गौतम अडानी ने एक दिन पहले ही ग्रुप की 4 कंपनियों के 7374 करोड़ रुपये के गिरवी रखे शेयर रिलीज कराए हैं। यह बात टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कही गई है।
अब अडानी ट्रांसमिशन के कुल 1.32% शेयर हैं गिरवी
रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक, अडानी ट्रांसमिशन के 0.76 पर्सेंट और अडानी ग्रीन एनर्जी के 0.99 पर्सेंट शेयरों को SBICAP Trustee (एसबीआईकैप ट्रस्टी) के पास गिरवी रखा गया है। करेंट प्राइस के हिसाब से गिरवी रखे गए शेयरों की वैल्यू करीब 1670 करोड़ रुपये है। इस एडिशनल सिक्योरिटी के बाद बिजनेस टाइकून गौतम अडानी की तरफ से अडानी ट्रांसमिशन के गिरवी रखे गए शेयर अब 1.32 पर्सेंट हो गए हैं। वहीं, पहले ग्रुप ने अडानी ट्रांसमिशन के 0.56 पर्सेंट शेयर गिरवी रखे थे।
यह भी पढ़ें- साल भर में 2200% का आया उछाल, इस पेनी स्टॉक ने कर दिया मालामाल
अडानी ग्रीन एनर्जी के कुल 2% शेयर हैं अब गिरवी
अडानी ग्रुप ने अब अडानी ग्रीन एनर्जी के कुल 2 पर्सेंट शेयर गिरवी रख दिए हैं। इससे पहले, अडानी ग्रीन एनर्जी के 1.01 पर्सेंट शेयर गिरवी थे। SBICAP Trustee देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की यूनिट है। एसबीआईकैप ट्रस्टी ने कहा है कि अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर अडानी एंटरप्राइजेज के लेंडर्स के बेनेफिट के लिए उसके पक्ष में गिरवी रखा गया है। एसबीआईकैप अपने कस्टमर्स (लेंडर्स) के दिशा-निर्देश के मुताबिक केवल शेयरों को सिक्योरिटी के रूप में होल्ड करता है, यह किसी को लोन देने के बिजनेस में नहीं है।
यह भी पढ़ें-1 अच्छी खबर और अडानी पावर के शेयरों की खरीदने की मची होड़, 7वें दिन भी लगा अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।