नए साल में ये दो शेयर कर रहे पैसों की बारिश, 4 दिन में ही दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

हिंदी न्यूज़ बिजनेसनए साल में ये दो शेयर कर रहे पैसों की बारिश, 4 दिन में ही दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

नए साल में ये दो शेयर कर रहे पैसों की बारिश, 4 दिन में ही दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

नए साल में ये दो शेयर कर रहे पैसों की बारिश, 4 दिन में ही दिया छप्परफाड़ रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल

Price Shockers Stocks: नए साल के पहले 4 कारोबारी दिन में ही  दो ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। दोनों ने अपने निवेशकों को करीब-करीब 50 फीसद का रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं Kapston Services Ltd और BLB के शेयरों की।

बीएलबी लिमिटेड के शेयर इस साल अब तक 54 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं। दो जनवरी 2023 को यह स्टॉक 23.85 रुपये पर था और गुरुवार 5 जनवरी को यह 36.90 रुपये पर बंद हुआ था। इन 4 दिनों में प्रति शेयर 13 रुपये से अधिक का रिटर्न मिला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 37.85 रुपये और लो 14.40 रुपये है। गुरुवार को इसमें 9.33 फीसद की उछाल रही। पिछले एक महीने में इसने 87.79 फीसद का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: आज इन 5 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स, जानें क्या है टारगेट प्राइस और कहां लगाएं स्टॉप लॉस

वहीं, Kapston Services Ltd ने इस साल अब तक करीब 47 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को न्यू ईयर का गिफ्ट दिया है। दो जनवरी को यह स्टॉक 122.50 रुपये पर था और गुरुवार को यह 179.50 रुपये पर बंद हुआ। गुरुवार को इसमें 10.60 फीसद की तेजी रही। इसका 52 हफ्ते का हाई 182.08 रुपये और लो 37.89 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Previous articleबाजार से बाहर निकलना चाहती है यह कंपनी, नहीं मिली मंजूरी तो निवेशकों में शेयर बेचने की होड़
Next article₹28.61 से बढ़कर ₹915 पर आया यह शेयर, 1 लाख का बना ₹32 लाख, अब दिग्गज निवेशक का बड़ा दांव