पेटीएम, जोमैटो, विप्रो, नायका समेत इन 8 स्टॉक्स ने किया कंगाल, 2022 में निफ्टी-100 के Worst Performer

हिंदी न्यूज़ बिजनेसपेटीएम, जोमैटो, विप्रो, नायका समेत इन 8 स्टॉक्स ने किया कंगाल, 2022 में निफ्टी-100 के Worst Performer

पेटीएम, जोमैटो, विप्रो, नायका समेत इन 8 स्टॉक्स ने किया कंगाल, 2022 में निफ्टी-100 के Worst Performer

पेटीएम, जोमैटो, विप्रो, नायका समेत इन 8 स्टॉक्स ने किया कंगाल, 2022 में निफ्टी-100 के Worst Performer

8 Worst Performing Stocks in Nifty100 in 2022: तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी इस साल अब तक करीब 3 फीसद का रिटर्न दे चुके हैं। इस अवधि में कुछ स्टॉक्स अपने निवेशकों को मालामाल किए तो कुछ कंगाल। आज हम बात करेंगे निफ्टी 100 के उन दिग्गज शेयरों की, जिन्होंने अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया है।  

PayTm: इसमें सबसे ऊपर है पेटीएम। पेटीएम के शेयर इस साल अब तक 60 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। पेटीएम यानी One 97 Communications Ltd के हर शेयर पर इस साल अब तक 804.80 रुपये का नुकसान हो चुका है। बुधवार को यह 535 रुपये पर बंद हुआ और इसका 52 हफ्ते का हाई 1379.15 रुपये है, जबकि लो 438.35 रुपये।

Zomato:कंगाल बनाने वाले स्टॉक्स में दूसरे नंबर पर है जोमैटो। ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली इस कंपनी Zomato के शेयर 57 फीसद से अधिक लुढ़क चुके हैं। बुधवार को यह 60 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 142.45 रुपये और लो 40.60 रुपये है।

Gland Pharma: निफ्टी 100 में खराब प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में Gland Pharma का भी नाम है। इसने अपने निवेशकों को इस साल बेहद निराश किया है। साल 2022 में अब तक  यह 59 फीसद से ज्यादा टूटा है। 52 हफ्ते के 4062.95 रुपये से लुढ़क कर यह स्टॉक बुधवार को 1569.95 रुपये तक आ गया। इसका 52 हफ्ते का लो 1563.60 रुपये है।

Nykaa : कंगाल करने वाले स्टॉक्स में Nykaa भी है। Nykaa के शेयर इस साल 56 फीसद से अधिक टूट चुके हैं। बुधवार को यह 150.50 रुपये पर बंद हुआ और इसका 52 हफ्ते का हाई 363.33 रुपये है, जबकि लो 139.40 रुपये।

कल्यान ज्वेलर्स के शेयरों ने निवेशकों का किया कल्याण, अभी और भर सकता है उड़ान, एक्सपर्ट ने दी Strong Buy की सलाह

Samvardhana Motherson का नाम भी निवेशकों को भारी नुकसान कराने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल है। इसने इस साल अब तक 50 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है। बुधवार को यह 74.35 रुपये पर बंद हुआ और इसका 52 हफ्ते का हाई 169.30 रुपये है। जबकि, लो 61.80 रुपये है।

अडानी-अंबानी की जीवन भर की कमाई से अधिक इन दो अरबपतियों ने एक साल में गंवाई

Wipro: दिग्गज आई कंपनी विप्रो ने भी अपने निवेशकों को इस साल कंगाल करने में पीछे नहीं छोड़ी। इस साल अब तक यह 46 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है। बुधवार को यह 387.75 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का हाई 726.80 और लो 372.40 रुपये है।

Tech Mahindra: इस क्रम में टेक महिंद्रा भी कम नहीं है। इस साल इसने अपने निवेशकों को 43.13% की चोट पहुंचाई है। बुधवार को यह 1015 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का हाई 1838 और लो 943.70 रुपये है।

Mphasis  के शेयर भी बुधवार को 1940 रुपये पर बंद हुए। साल 2022  इसके निवेशकों के लिए बेहद खराब साबित हुआ। इस साल अब तक इसने 43 फीसद से अधिक की चेाट पहुचाई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3479 रुपये और लो 1896.05 रुपये है।

Source link

Previous articleशेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, फार्मा स्टॉक्स उछले
Next articleकल्यान ज्वेलर्स के शेयरों ने निवेशकों का किया कल्याण, अभी और भर सकता है उड़ान, एक्सपर्ट ने दी Strong Buy की सलाह