रोज़गार कार्यालय युवाओं को दे रहा अख़बार बेचने का काम, सक्षम युवाओं ने विरोध सवरूप किया प्रदर्शन

यमुनानगर। सक्षम से जुड़े नौजवानों ने उनके समक्ष आ रही समस्यों को लेकर DC कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया की रोज़गार कार्यालय द्वारा महिलाओं व पुरुषों को अखबार बेचने का कार्य दिया जा रहा है, जोकि गलत है। रोज़गार विभाग द्वारा युवाओं को सिर्फ तीन महीने का कार्य देने का बदलाव दिया गया है। हमारी मांग है की इस बदलाव को लागू न किया जाए और युवाओं को निरंतर कार्य दिया जाये। उन्होंने बताया की ADC कार्यालय द्वारा तीन महीने का कार्य बता कर e-disha में 15 दिन का कार्य दिया जा रहा है। उनकी यह भी मांग है की युवाओं को निरंतर काम दिया जाये व सक्षम योजना से तीन वर्षं व 35 वर्ष के बंधन को समाप्त किया जाए।

Previous articleपश्चिमी यमुना नहर में अवैध खनन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, काम रुकवाया
Next articleअसाध्य रोगों से मुक्ति दिला रहा ऐतिहासिक श्री कालेश्वर महादेव मंदिर (कलेसर) का शिव अमृत