Yamunanagar : नगर निगम ने चारों डेयरी कॉम्पलेक्स से गोबर उठान व सफाई का दिया ठेका

Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul
  • डेयरी कॉम्पलेक्स में अब नहीं होगा जलभराव, गोबर उठान के कार्य का महापौर ने किया शुभारंभ

  • गोबर उठान न होने से डेयरी कॉम्पलेक्स में होती है जलभराव की स्थिति, डेयरी संचालक हो रहे थे परेशान

Yamunanagar Hulchul : चारों डेयरी कॉम्पलेक्स में अब पानी की निकासी व गोबर उठान की समस्या नहीं रहेगी। नगर निगम की ओर से चारों डेयरी काॅम्प्लेक्स में सड़कों व नालों की सफाई से लेकर गोबर उठान का काम टेंडर ठेकेदार को दे दिया गया है। नगर निगम महापौर मदन चौहान व उप महापौर रानी कालड़ा ने दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में नारियल फोड़कर गोबर उठान के कार्य का शुभारंभ किया।

ठेकदार द्वारा चारों काॅम्प्लेक्स में सुबह-शाम दो बार गोबर व कचरा उठान के साथ साथ सड़कों व नालों की सफाई करनी होगी। ठेका होने के साथ ही दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में कई दिन से चली आ रही पानी निकासी की समस्या का भी समाधान होगा। टेंडर की शर्तों के अनुसार गोबर उठान न होने पर प्रति दिन प्रति काॅम्प्लेक्स 10 हजार रुपये जुर्माना व सफाई न होने की प्रति शिकायत पांच हजार जुर्माना लगेगा। नगर निगम महापौर मदन चौहान ने संबं‌धित ठेकेदार को नियमित रूप से गोबर व कचरे का उठान करने के निर्देश दिए।

बता दें कि डेयरी कॉम्पलेक्स से सफाई व गोबर उठान का ठेका कुछ माह पहले रद कर दिया गया था। इसके बाद नया ठेका नहीं हुआ था। इससे चारों डेयरी काॅम्प्लेक्स में गोबर उठान न होने की समस्या बढ़ गई। गोबर उठान न होने से डेयरी संचालक परेशान थे, क्योंकि गोबर उठान बंद होने से पानी की निकासी व सफाई व्यवस्था भी बिगड़ गई थी।

दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स में पानी की निकासी न होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसको लेकर कई बार डेयरी संचालक महापौर मदन चौहान से मिले थे। जिसके बाद उन्होंने जेसीबी की मदद से पानी की निकासी करवाई थी। अब इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए गोबर उठान व सफाई का ठेका अलॉट किया गया है। टेंडर की शर्तों के अनुसार ठेकेदार को रोजाना डेयरी कॉम्पलेक्सों से दो बार गोबर का उठान व सफाई करनी होगी। गोबर उठान के हिसाब से ठेकेदार को पैमेंट की जाएगी।

महापौर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम टिवनसिटी को साफ व सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है। मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, प्रदीप दहिया, सुमित बैंस, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पार्षद प्रिंस शर्मा, पार्षद संकेत प्रकाश, वेद प्रकाश, अनिल कुमार, दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स के डेयरी प्रधान जितेंद्र लांबा, उपप्रधान संजय पाहवा आदि मौजूद रहे।

.
Social Handles of Yamunanagar Hulchul are :Youtube|Facebook|Twitter

Previous articleYamunanagar : पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Next articleYamunanagar : राष्ट्रीय सैमीनार आयोजित