Yamunanagar Hulchul | Digital Directory of District
HomeYamunanagarYamunanagar : कांग्रेस पार्टी ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर किया पेश...
Yamunanagar : कांग्रेस पार्टी ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर किया पेश – सपरा
Yamunanagar Hulchul: हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश घनखड़ के साथ गए 129 कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा लाई गई पवित्र मिट्टी का जिला भाजपा कार्यालय जगाधरी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नमन करके प्राप्त किया साथ में जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, प्रदेश सहप्रवक्ता भारतभूषण जुआल, चेयरमैन रामनिवास गर्ग, प्रदेश आईटी ओनलाइन प्रमुख आदित्य चावला,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख सीताराम मित्तल, महिला मोर्चो राष्ट्रीय सदस्य संगीता सिंघल साथ रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इतिहास को तोड़ मरोड़ कर देश के शहीदों की शहादत को छिपाकर पाप किया है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाखों राष्ट्र भक्तों के बलिदान से जनता को अवगत करा कर शहीदों की शहादत को सम्मान दिया जाएगा। वहां दर्ज रिकार्ड के अनुसार 1909 के बाद 120 ऐसी क्रांतिकारी घटनाएं और बड़ी संख्या में क्रांतिकारी कालापानी भेजे गए लेकिन वह वापस अपने घर कभी नहीं आ पाए।
विधायक घनश्यामदास अरोडा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने से अमृत महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की है। शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के साथ काला पानी में की गई ह्रदय विदारक घटनाओ को जन जन तक पहुंचाया जाएगा, लाखों शहीदो के मान-सम्मान को बहाल करके गौरव शाली बनाया जाएगा, वर्ष 1858 में रानी झांसी के 200 वीर क्रांतिकारियों को काला पानी भेज दिया गया था, वर्ष 1858 से 1906 के बीच 7500 से 14696 नागरिक कालापानी भेजे गए।
पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा तिरंगे के लिए हमारे देश के असंख्य महानायकों ने अत्याचार और अन्याय को अपने विचारों की रीढ़ बना लिया लेकिन कभी अंग्रेजों के समक्ष झुके नहीं ऐसे वीर शहीदों को नमन,फांसी के बाद शहीदों के शव को समुद्र में बहा देते थे,पुरी ,नागालैंड,मनिपुर के राजाओं को बंदी बनाकर रखा गया।
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा के नेतृत्व में सभी ने वीरों की मिट्टी को माथे पर लगाकर संकल्प लिया कि वीरों के बलिदान की व्याख्या समाज में इसी तरह होती रहनी चाहिए,अंडेमान निकोबार काला पानी की यात्रा पर जिला यमुनानगर से भारतभूषण जुआल, रामनिवास गर्ग,आदित्य चावला ने अपनी कालापानी की 5 दिन की यात्रा की विस्तृत चर्चा की व वहां से लाई गई शहीदो के बलिदान की लाल मिट्टी कार्यकर्ताओं को सौंपी।
तीनो वक्ताओं ने बताया कि आजादी के बाद की कांग्रेस सरकारें अपने क्रांतिकारियों का इतिहास भी संजोकर नहीं रख पाई ,ऐसा मानना है कि लगभग 327000 बलिदानों का रिकॉर्ड मौजूद है ,इनको देश के इतिहास में जो गौरवशाली स्थान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला, 30
दिसंबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह से अंग्रेजों को भगाकर तिरंगा फहराया था,स्वराज दीप,फलैग प्वॉइंट, सुभाष चन्द्र बोस को नमन किया,वाईपर दीप पर अनेकों जहरीले सांपो के बीच क्रांतिकारियों को बेडिय़ो में जकड कर रखना सबसे क्रूर कार्य अंग्रेजों ने किया, वहाँ की पवित्र पावन मिट्टी का अपने मस्तक पर तिलक लगाया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हमारे हरियाणा पंजाब के इलाके से असंख्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में काले पानी की सजा पाई लेकिन वह.फिर मुड़ कर वापस नहीं आ पाए। भारतीय जनता पार्टी परिवार आज उन सभी लाखों शहीदों को नमन करते हुए उन्हें उनका गौरव प्रदान कर रही है
इस दौरान जिला विस्तारक राममेहर कुंडु,भाजपा नेता निश्चल चौधरी, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग, महिला नेत्री संगीता सिंघल,राहुल गढ़ी,धर्मसिंह मटटू,अमित गर्ग,पुनित बिंदल, सुलेखचंद कश्यप, अशोक कुमार, कपिल मित्तल, पीयूष गोगियान, रानी कालडा,मनीषा अग्रवाल,पूनम अग्रवाल, ओमपाल, अशोक मेंहदीरत्ता,जे एन कश्यप, प्रियंक शर्मा, दीपक पंडित आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।