यमुनानगर (छछरौली)। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में प्राचार्य डाॅ ललीत कुमार जैन की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिवार की ओर से एक विशेष बधाई समारोह आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय छछरौली के राष्ट्रीय भावना से उद्वेलित वरिष्ठ प्राध्यापक व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रमेश कुमार धरीवाल एवं एनएसएस स्वयंसेवक छात्रा मनीषा को राजभवन हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मान समारोह में महामहिम प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सम्मानित होने पर बधाई दी तथा इस उपलब्धि को राजकीय महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारीयों को राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 11000/- रूपए, प्रशास्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डाॅ रमेश कुमार धरीवाल ने इस सम्मान का श्रेय अपनी इकाई के स्वयं सेवक छात्रा छात्राओं की कड़ी मेहनत व सम्पर्ण भावना को दिया। छात्रा मनीषा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों एवं साथी स्वयं सेवकों के सहयोग को दिया। इस अवसर पर उपस्थित काॅलेज कांउसिल के सदस्यों श्रीमती बलजीत कौर, डाॅ सुनील तनेजा, डाॅ संजीव शर्मा, श्री सतपाल, डाॅ संजीव गाँधी व अशोक बंसल ने भी रमेश कुमार धरीवाल एवं मनीषा को बढ़िया दी।
Home स्कूल | कॉलेज राजभवन हरियाणा में राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्राध्यापक व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी...