Yamunanagar Hulchul : उपायुक्त पार्थ गुप्ता के आदेशानुसार 18 दिसम्बर को देर रात में डॉ. सुनील कुमार, सचिव रैडक्रास समिति, यमुनानगर ने स्टाफ सहित रैन बेसेरों का औचक निरिक्षण किया और रैन बसेरों में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा मास्क व सैनीटाईजर उपलब्ध करवाएं। रेलवे स्टेशन के नजदीक बाहर खुले में सोने वाले 10 लोगों को भी रैन बसेरे में भिजवाया।
डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि आयुक्त नगर निगम के निर्देशानुसार रैडक्रास एवं नगर निगम जगाधरी-यमुनानगर के संयुक्त तत्वाधान में शहर में मुख्य स्थानों पर निरंकारी भवन यमुनानगर के सामने शुलभ शौचालय के ऊपर, बस स्टैण्ड जगाधरी में स्थित भवन शुलभ शौचालय के ऊपर, पोर्टा कैबिन रेलवे स्टेशन के नजदीक एवं यमुनानगर बस स्टैण्ड के नजदीक यह रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी बेघर व जरूरतमंदों से कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के मौसम बाहर खुले में न सोए और अपने नजदीक के रैन बसेरे का लाभ उठाए।
उन्होंने आमजन से अपील की कि कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में न सोए यदि मिले तो उसे नजदीकी रैने बसेरे में जाने के लिए प्रेरित करें, वहां सभी सुविधाए नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इन रैन बसेरों में उचित साफ-सफाई, गर्म बिस्तरों व पीने हेतु स्वच्छ जल का पूर्ण पं्रबन्ध है। इस अवसर पर संस्था के आजीवन सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित था।