Yamunanagar Hulchul : पुलिस लाईन परिसर में आयोजित 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव नेे नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी में बचाव के लिए व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के 61 सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :
इसके साथ ही उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत 5 लाभार्थियों को टाईटल डीड अपने कर कमलों से प्रदान की। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव नेे नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी के बचाव के टीकाकरण व आक्सीजन स्पलाई के लिए नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रवासी मजदूरों के रहने व खाने के प्रबंध के लिए डीएसपी आशीष चौधरी, सुभाष चंद, डीएसपी देसराज, निरीक्षक दीदार सिंह, उप निरीक्षक महरूफ अली, एएसआई रोहन, ईएएसआई करनैल सिंह, इंचार्ज सीन ऑफ क्राईम चन्द्र शेखर, युवाओं में नशों की लतों पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षक महावीर सिंह, महिलाओं के प्रति अपराधों को सुलझाने के लिए उपनिरीक्षक जोगेन्द्र सिंह, गुप्त सूचनाएं एकत्रित करके सुरक्षा के कार्य सही ढंग से करने के लिए उप निरीक्षक गुलाब सिंह, हैड कांस्टेबल राजीव कुमार, सहायक उप निरीक्षक गुरदीप सिंह, साइबर एक्सपर्ट इंद्रदीप सिंह, महिला सहायक उप निरीक्षक सुषमा व अमरदीप कौर, ईएचसी अजायब सिंह, उपायुक्त कार्यालय के हिमांशु गौड, अनूप कुमार, शम्भू प्रसाद व अजय सिंह, जिला विकास एवं पंचायत विभाग की प्रेम लता, सिनियर सीटीजन डे केयर कल्ब के सचिव बृजपाल, रैड क्रास के कार्यक्रम अधिकारी शीश पाल सिंह सोही व ऋषि पाल त्यागी, सीडीपीओ सीमा प्रसाद को सम्मानित किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश यादव नेेे कोविड-19 महामारी के चलते बेहतर कार्य करने के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपीका गुप्ता, डॉ. अनूप गोयल, डॉ. राजेश परमाल, डॉ. विजय विवेक शर्मा, संस्कृत अध्यापक जंगशेर शास्त्री, कल्याण विभाग के अनुभाग अधिकारी राजेन्द्र सिंह तथा कोरोना में घर-घर आक्सीजन प्रदान करने के लिए शांति फाउंडेशन के पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने राज्य स्तरीय इंस्ट्रूमैंटल म्यूजिक प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने के लिए खेड़ा कला के आठवी कक्षा के विद्यार्थी अर्जुन, राज्य स्तर की योगा प्रतियोगिता में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी किशन, इंस्पायॅर अवार्ड में विद्यार्थी अभिनव शर्मा द्वारा नकद पुरूस्कार जितने पर तथा ग्यारवीं कक्षा के विद्यार्थी पृथ्वी शर्मा को विभिन्न प्रतियोगिताओं में नकद ईनाम जितने व जिला का नाम रोशन करने पर अपने कर कमलों से सम्मानित किया।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना में सरहानीय सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल व डॉ. हर्ष शर्मा को भी सम्मानित किया। उन्होंने महिलाओं की आय बढ़ाने में अच्छा कार्य करने के लिए गांव नौशहरा की पूर्व सरपंच परमजीत कौर, आक्सीजन वितरण के कार्य के लिए सहायक निदेशक सुमित साहनी, परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए योजना अधिकारी सचिन परूथी, कोरोना में आक्सीजन स्पलाई के लिए सहायक समन्वयक भूपिन्द्र सिंह, कोरोना महामारी में बचाव के लिए होम गार्ड के जिला आदेशक विनोद कुमार, सीएचएच राजपाल, यमुना ग्लू के शम्मी कवात्रा, बिजली चोरी रोकने के लिए जेई रमेश कुमार, एफमएम विनोद, कोरोना में मुफ्त भोजन की व्यवस्था करने के लिए जगाधरी क्लब के गुरदेव ङ्क्षसह, नवतेज सिंह, सुमित मित्तल व अभिषेक काम्बोज, राजीव अग्रवाल, विकास बंसल, जन कल्याण कार्यों के लिए बीजेपी की संगीता सिंघल, आक्सीजन उत्पादन के लिए कलैस्टर हैड रोहित चड्डा, इज्जक के सीईओ संजय गुलाटी, नारी जागृति मंच की वॉलंटियर सुकृति मल्हौत्रा को सम्मानित किया।
राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने जिन 5 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के टाईटल डीड प्रदान किए उनमें गांव बहरामपुर निवासी परजेश कुमार पुत्र रहतू राम, कौशल्या पत्नी विद्या सागर व रमेश कुमार पुत्र बाबू राम तथा गांव महमूदपुर निवासी मुण्डी पत्नी युसूफ व सलीम हसन पुत्र अली नवाज शामिल है। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरा आबादी के अन्दर रहने वाले लोगों को स्वामित्व का प्रमाण पत्र हरियाणा सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल, उपायुक्त गिरीश अरोरा, नगर निगम के आयुक्त अजय सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनन्द मलिक, जयपुर से राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव के भाई बलबीर सिंह यादव, चेयरमैन रामेश्यवर चौहान, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा नेत्री संगीता ङ्क्षसघल, अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, नगराधीश निशा, जगाधरी के उपमण्डलाधीश सुशील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, डीएसपी आशीष चौधरी, सुभाष चंद, देसराज व अन्य पुलिस अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, डीआईपीआरओ स. हरदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।