डॉ बीआर अम्बेडकर वेलफेयर फाउंडेशन ने रामपुर माजरा में लगाया रक्तदान शिविर

यमुनानगर। गांव रामपुर माजरा में डॉ बीआर अम्बेडकर वेलफेयर फाउंडेशन (रजिस्ट्रेशन न. 1916) के बैनर तले एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ओर 65 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

पूर्व जिला परिषद मेंम्बर लाल सिंह कैत ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इतने छोटे गांव में रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करके डॉ बी आर अम्बेडकर वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने एक मिसाल पेश की है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक सेवा के कार्य करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। मुख्य अतिथि सरपंच संजीव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि सभी युवा जाति-पाति को भुलाकर इस तरह से एकता का परिचय दें तो देश मे कभी भी कोई व्यक्ति खून की कमी से नही मरेगा।
इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ यमुनानगर से विनोद मोहड़ी ने युवाओं को जागरूक रहने और समाज के लिए एकत्र रहने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में गांववासियों के अतिरिक्त दलीप कुमार दड़वा, मनोज कुमार, राजकुमार काम्बोज, सुमित काम्बोज, पुरुषोत्तम, विपिन कुमार आर्य और बलजीत सिंह नम्बरदार ने विशेष योगदान दिया।

Previous articleखुले में शौच करने वालों पर निगरानी कमेटी की नजर
Next articleथाने वाली गली में गंदगी के अंबारों से दुकानदार व राहगीर परेशान