भीलपुरा को हराकर विजेता बना छछरौली

– स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट 
– आल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व जिला परिषद चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने विजेता टीम को दी ट्राफी व नकद ईनाम

यमुनानगर (छछरौली)। छछरौली के राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक विधालय में चल रहें स्वर्गीय विपिन बतरा की याद में फै्रंडली क्रिकेट क्‍लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में छछरौली ने भीलपुरा को हराकर विजेता की
ट्राफी अपने कर ली है। विजेता टीम को मेंबर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व जिला परिषद चेयरमैन श्याम सुंदर बतरा ने ट्राफी व नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान श्याम सुंदर बतरा ने खिलाडियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि समय समय पर क्षेत्र में खेलों का आयोजन कराना ओर खेलों के प्रति युवा पीडी का ध्यान आकर्षित करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का आयोजन कराने से दबी हुई प्रतिभाओं को खुलकर सामने आने का भरपूर मौका मिलता है। जिससे युवा पीडी देश व विदेशों में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करते है। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार युवा पीडी व उनकी प्रतिभा की कद्र नही कर रही है। इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय में हरियाणा के युवा पूरे देश के युवाओं से ज्यादा मेडल लेकर आए है। उन्होने कहा कि उस समय युवाओं को अभ्यास करने के लिए सरकार हर तरह की जरूरत को ध्यान में रखती थी। जैसे की ग्रामीण क्षेत्रों में खेल परिसरों का निर्माण कराना उनमें प्रशिक्षक व खेल परिसरों की देखभाल पर पूरा ध्यान देना। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के समय में बनवाये गये खेल परिसरों का रख रखाव भी सही ढंग से नही रख पा रही है। टूर्नामेंट के फाइनल के मौके पर श्याम सुदर बतरा ने विजेता टीम को १२०० उप विजेता टीम को ६०० रूपये व कमेटी को 7100 रुपये नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। उन्होने युवाओं से कहा कि खेल आयोजनों में हमेशा ही उनका आर्शीवाद बच्चों के साथ है। उन्होने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि खेल आयोजन जब भी कराये जायेगें हर बार उनका समय ओर सहयोग उनके साथ है। इस मौके पर रोहित शर्मा, जोनी प्रजापत, मुकेश पंवार, रोहित धीमान व मोहित अग्रवाल ओदि मौजूद रहें।
Previous articleफसल अवशेष प्रबंधन व कस्टम हाईरिंग स्थापित करने के लिए किसानों को दिया जा रहा है 80 प्रतिशत अनुदान – डॉ सैनी 
Next articleरेल, श्रम मंत्री व भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह से मिले बीआरएमएस व बीएमएस पदाधिकारी