Yamunanagar Hulchul : The Vaccine has arrived but still has to be cautious, keep masks and social distance – SP Yamunanagar
Yamunanagar, 16 March. कोरोना का खतरा टला नहींं है ऐसे मेंं जिला पुलिस मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रही है। 2 मार्च से 15 मार्च तक की पुलिस कार्रवाई पर गौर करें तो सबसे अधिक 206 चालान जठलाना पुलिस ने किए। इन 13 दिन में जिला पुलिस ने बिना मास्क लोगों के 2146 चालान किए।
सबसे अधिक कार्रवाई 15 मार्च को हुई। इस दिन जिला पुलिस ने 478 चालान किए। कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए तथा कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए अब पुलिस ने नियम और सख्त कर दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने वालों से मौके पर ही 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
मास्क न पहनने वाले इस बारे भी सावधान हो जाएं कि उनकी सूचना कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर पर या फिर संबंधित एरिया के थाना चौकी सहित पुलिस कंट्रोल रूम पर की जा सकती है। कुल मिलाकर अब मास्क पहनने में भी लोगों की भलाई है।
इसके अलावा कोविड के अन्य नियमों में उचित शारीरिक दूरी सहित ज्यादा भीड़ जमा न होने देना भी कार्रवाई का हिस्सा रहेगी। एस.पी. कमलदीप गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिला में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जिस वजह से पुलिस प्रशासन द्वारा इस ओर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है।
कोविड हेल्पलाइन पर सूचना देने की अपील
पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जाता है, इसे हेल्थ को भेजा जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही मे कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कुछ सख्त कदम उठाए गए थे। जिसके अनुसार किसी भी समारोह में 100 व्यक्तियों से अधिक भीड़ इक्टठा न करने बारे आदेश हुए हैं। शादी सीजन है, इसकी पालना भी लोग नहीं कर रहे।
इसी दिशा में जिला पुलिस द्वारा भी मास्क न पहनने वालों पर सख्ती करने का निर्णय लिया गया है। ताकि इस महामारी के प्रभाव को कम किया जा सके। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि आम जनता से मास्क पहनने व कोविड-19 से संबधित आदेशों की अवहेलना करने वालों के वारे में कोविड हेल्पलाइन पर सूचना देने की अपील की है।
जिला व पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है आगाह
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए जिला, हेल्थ व पुलिस प्रशासन लगातार कोविड-19 नियमों की पालना के लिए आगाह कर रहा है। मुख्य रूप से मास्क न पहनने वाले लोगों को भी मास्क पहनने सहित कोविड 19 नियमों के प्रति सचेत किया है। सरकार, पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन को अब मास्क एवं कोविड-19 नियमों को लेकर सख्त कदम उठा रहे हैं। लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है।
एक नजर 2 मार्च से 15 मार्च तक की गई कार्रवाई पर
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 2 मार्च से 15 मार्च तक सिटी यमुनानगर नेे 40, सिटी जगाधरी ने 97, हुडा ने 115, गांधी नगर थाना ने 140, फर्कपुर ने 131, सदर जगाधरी ने 27, सदर यमुनानगर ने 31, रादौर ने 94, जठलाना ने 206, छप्पर ने 161, बुडिय़ा ने 78, छछरौली ने 74, बिलासपुर ने 153, साढौरा ने 135, प्रताप नगर ने 121 चालान किए।
वहीं महिला थाना ने 6, ट्रैफिक ने 46, सी.आई.ए. 1, एस.डी.यू. व ए.एन.सी. ने कोई चालान नहीं किया। ए.वी.टी.सी. ने 5, हमीदा चौकी ने 74, रामपुरा ने 39, अर्जुन नगर ने 50, बुडिय़ा गेट ने 44, कलानौर ने 130, खेड़ी लक्खा सिंह ने 93, पंचतीर्थी ने 4 व रणजीतपुर चौकी ने 52 चालान किए।
साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। हाथों को साबुन या सैनीटाईजर से साफ करते रहें। मास्क पहनने को अपनी आदत बना लें। एक दूसरे के संपर्क में कम ही आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। बेशक वैक्सीन आ गई है लेकिन हमें अभी भी सावधानी बरतनी है। इसमें हमारा और दूसरों का हित है। – कमलदीप गोयल, एस.पी. यमुनानगर
Social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul :
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog