Yamunanagar : अपनी बारी के अनुसार कोरोना टीकाकरण अवश्‍य करवाएं : पुरुषोत्‍तम

Haryana Bhramin Parisangh, Purshottam Dass Sharma, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar News, Digital Yamunanagar, District Yamunanagar, Corona Vaccination in Yamunanagar
Yamunanagar : वैक्‍सीन लगवाते हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ के संस्‍थापक पुरुषोत्‍तम शर्मा।

Yamunanagar Hulchul : Must get corona vaccination as per your turn: Purushottam

Yamunanagar, 7 March. हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की 474वीं मासिक मीटिंग संस्थापक पुरुषोत्तम दास शर्मा के निवास स्थान पर हुई। भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा पर दीपोत्सव और आरती करते हुए मीटिंग का आगाज किया गया मीटिंग को संबोधित करते हुए शर्मा ने बताया कि उन्‍होंने गत दिवस कोरोना का टीका लगवाया है और अब वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

जानकारी देते हुए पुरुषोत्‍तम ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के समय उन्‍हें सामान्‍य टीका लगवाने जैसा अनुभव हुआ। इस दौरान अस्‍पताल में डिस्‍टेंसिंग और मास्‍क पहनने के प्रोटोकॉल का पालन करके टीकाकरण के लिए आने वालों के लिए सभी व्‍यवस्‍थाएं की गई थी। उन्‍होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्‍य ही है कि हमारे देश ने कोरोना की सुरक्षित वैक्‍सीन बनाई है।

शर्मा ने कहा कि वैक्‍सीन बनाने में वैज्ञानिक और डाक्‍टर का अहम रोल रहा है। संघ उनका भी आभार प्रकट करता है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्‍व में जिसे जो जिम्‍मेदारी मिली, कोरोना काल में उसे उन लोगों ने दिल से निभाया। यही वजह है कि कोरोना के संकट में भी हमने सूझवान होने का परिचय दिया। अब भी हमें ढिलाई नहीं बरतनी है। कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। जरूरी हैं हम घर से निकलें तो मास्‍क पहनकर और किसी से मिलें तो सामाजिक दूरी जरूर बनाए रखें। इस अवसर पर प्रेस सचिव रविंद्र पुंज व रेणु कालिया उपस्थित थे।

 .

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

फोटो कैप्‍शन

Previous articleYamunanagar : जान से मारने की नीयत से प्‍लाईवुड कारोबारी, उसके चाचा व ड्राईवर पर हमला
Next articleYamunanagar : समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित