Yamunanagar Hulchul : Bhola was indulging in theft in Jathalana area, arrested from Badi Majra after 2 years
Yamunanagar, 5 March. गांव गुमथला में आधा दर्जन से ज्यादा घरों में चोरी करने के मामले में पुलिस ने बाड़ी माजरा निवासी अरशद उर्फ भोला को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। वह यू.पी. का रहने वाला है। इस समय बाड़ी माजरा यमुनानगर में रह रहा था। सी.आई.ए. वन की टीम ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।
आरोपी से कई चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। सी.आई.ए. इंस्पेक्टर राकेश मटौरिया ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गांव गुमथला निवासी सुरजीत ने जठलाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 24 जून 2019 को को रात को परिवार के लोग सो गए थे। सुबह 5 बजे उठा तो देखा कि अलमारी का लॉक खुला था सामान बिखरा पड़ा था। घर से काफी सामान गायब था।
उन्होंने अपने पडोसियों को बताया तो पता चला कि गांव के बुली राम, रविंद्र, देवा उर्फ काला, संदीप, तिलक राज, अर्जुन पंडित के घर में भी चोरी हुई है। उनके यहां से सोने का हार, सोने के टॉपस, सोने की 3 अंगुठी, 2 सोने के कड़े, मांग का टीका, 2 जोड़ी, पांजेब, गले की चैन, 2 जोडी बच्चो की पांजेब, 3 जोडी चुकटियां समेत अन्य ज्वैलरी और 37 हजार रुपए गायब थे। वहीं बुली राम के यहां से 1 अंगुठी सोना, 2 गले की चैन चांदी, 25000 नकद गायब थे।
रविंद्र कुमार के यहां से मोबाइल चोरी था। देवा उर्फ काला के यहां से बालिया सोना की, पांजेब चादी की, कोका सोने का, मंगलसुत्र चांदी का और मोबाइल व 5 हजार कैश गायब था। संदीप कुमार, सतीश के यहां से मोबाइल और 22 हजार की नकदी गायब थी। तिलक राज के यहां से मोबाइल, सोने की बालियां, हजारों रुपए की नकदी। अर्जुन पंडित ने बताया था कि उनके यहां से चोर कमरे में रखी अलमारी में से 2 हजार नकदी चोरी कर ले गए हैं।
.
Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog