Yamunanagar Hulchul : Memorandum to include cervical cancer vaccine in vaccination list
Yamunanagar, 5 March. फैडरेशन ऑफ ऑब्सट्रैक्ट्रिक एंड गायनोकोलोजिकल सोसाइटीज़ ऑफ इंडिया (फोग्सी) ने शुक्रवार को लघु सचिवालय पहुंचकर एक ज्ञापन दिया। इसकी कॉपी सिविल सर्जन को भी भेजी गई।
प्रेजीडेंट डा. सरिता गुलाटी व सचिव डा. नीशू सिंगला ने बताया कि ज्ञापन में मांग रखी गई है कि गर्भाश्य यानि सर्वाइकल कैंसर की वैकसीन को टीकाकरण की सूची में शामिल किया जाए ताकि महिलाओं में सवाईकल कैंसर की संभावना शून्य हो जाए।
डा. गुलाटी ने बताया कि 9 से 11 साल और 21 से 45 साल की अवधि में वैकसीन लगवाई जा सकती है। इस वैकसीन को 2 बार लगवाना होता है। इसकी कीमत भी करीब 2 हजार है। जब यह वैक्सीन टीकाकरण में शामिल हो जाएगी तो नि:शुल्क मिलने लगेगी।
उन्होंने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर फोग्सी महिलाओं को जागरुक करने का काम कर रही है। स्थानीय जिले की बात करें तो 6 से 8 मार्च तक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नि:शुल्क जांच शिविर लगाए जाएंगे।
सचिव डा. नीशू ने बताया कि महिलाएं 30 साल की उम्र के बाद सवाईकल कैंसर की जांच करवाएं और 45 साल की उम्र के बाद ब्रेस्ट कैंसर की जांच करवाएं। ब्रेस्ट कैंसर की संभावना 80 प्रतिशत तक रहती हैं ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें। महिलाएं खुद ही लक्षण जांच सकती हैं और समय रहते दोनों कैंसर का इलाज भी संभव है।
इस अवसर पर शहर की अन्य अन्य विशेषज्ञ व फोग्सी के सदस्य मौजूद रहे। बता दें फोग्सी में देश भर से 255 डाक्टर और 37 हजार के लगभग भागीदार सदस्य हैं। जिला की बात करें तो यहां 60 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं।
.
Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog