Yamunanagar : बुलेट के पटाखों और बिना मास्‍क घूम रहे वाहन चालकों पर पुलिस की सख्‍ती

Yamunanagar Hulchul : Yamunanagar Police in Action.

Yamunanagar, 4 March. गुरुवार तीसरे दिन भी बिना मास्‍क पर पुलिस सख्‍त दिखी, दूसरा बुलेट चालकों पर भी कार्रवाई की गई। सिटी एसएचओ सुखबीर सिंह ने बातचीत में कहा कि शहर में बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मोडीफाई करने और करवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्‍ती बरते हुए है, जो जारी रहेगी।

Yamunanagar Police, Yamunanagar, Yamunanagar Hulchul, city sho sukhdev singh
Yamunanagar : जानकारी देते सिटी एस.एच.ओ.।

उन्होंने कहा कि शहर में लोग इस तरह पटाखे बजाने वालों से परेशान हो चुके हैं और उनके पास भी शिकायतें आ चुकी हैं। अब पुलिस जब भी कहीं नाका लगाएगी तो वहां पर बुलेट पर निकलने वालों के साइलेंसर भी चेक करवाए जाएंगे, पूर्व में भी चेक किए गए। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को ऐसे वाहन चालकों से परेशानी होती है वह 8818000120 पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं।

परेशान करने वाले बुलेट चालक की नेम प्लेट की फोटो उनके नंबर पर व्हाट्सअप की जा सकती है, इस पर कार्रवाई होगी और जानकारी देने वालों का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। सिटी एस.एच.ओ. ने कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क अनिवार्य पहनें।

Yamunanagar : बिना मास्‍क लोगों को जागरुक करती पीएसआई।

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

 

Previous articleYamunanagar : निगम की बैठक 130.53 करोड़ का बजट पास, विकास कार्यों पर खर्च होंगे 128.94 करोड़
Next articleJagadhri : जुलमी हुए चोर, गर्मी के मौसम में चुराया पुराना ए.सी. और बर्तन के 2 नग