Yamunanagar : पंजीकृत अस्पतालों में बने आयुष्मान कॉउंटरस एवं अटल सेवा केंद्रों पर भी बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

Yamunanagar, Yamunanagar Huil;chul, Civil Surgeon Yamunanagar, Dr Vijay Dahiya, Yamunanagar News,
Yamunanagar : मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाते विधायक एवं सिविज सर्जन।

Yamunanagar Hulchul : Ayushman cards are also being made at Ayushman counters in registered hospitals and at Atal Seva centers.

  • आयुष्मान भारत योजना पखवाडा 15 मार्च तक

  • मोबाईल पर पी.एम.जे.ए.वाय. एप डाउनलोड करके भी जान सकते हैं पात्रता

Yamunanagar प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत योजना के चलते 1 मार्च से 15 मार्च 2021 तक आयुष्मान पखवाडा चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले के सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों तक इस योजना का लाभ पहुंचाना तथा सभी को योजना के प्रति जागरूक कर आयुष्मान कार्ड बनाना है।

पखवाडे का शुभारम्भ यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के कर कमलों द्वारा सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया की उपस्थिति में मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखा कर किया गया। विधायक ने कहा कि आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के हित में चलाई गई है, परन्तु अभी भी जिले के बहुत से क्षेत्रों में इस योजना के लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी नहीं है तथा उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं।

क्या कहना है सिविल सर्जन का

सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि जिले में इस विशेष मोबाईल वैन का कार्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा कर यह सुनिश्चित करना है कि सूचीबद्ध व्यक्ति आयुष्मान योजना से वंचित न रह जाए। कोविड-19 के संक्रमण के कारण इस सूविधा को कुछ समय के लिए सरकारी दिशा-निर्देशानुसार रोक दिया गया था तथा आयुष्मान पखवाडे के आरम्भ के साथ इस सेवा को पुन: आरम्भ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विभाग को जिले में आयुष्मान के 4 लाख 24 हजार 50 लाभार्थियों की सूची प्राप्त हुई थी, जिसमें से 1 लाख 63 हजार 20 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है तथा 2 लाख 61 हजार 30 लाभार्थियों के कार्ड बनने अभी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में बने आयुष्मान कॉउन्टरस के साथ-साथ अटल सेवा केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं, जहॉं से जिले के नागरिक योजना में अपनी पात्रता जान सकते हैं तथा लाभार्थी होने पर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

डा. दहिया ने बताया कि जिले में 7 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएॅं दी जा रही हैं, जिनमें मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर, उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी के साथ-साथ 5 सी.एच.सी.भी शामिल हैं तथा सी.एस.सी प्रतापनगर (खिजराबाद) में भी आयुष्मान काउन्टर का आरम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही 22 गैर-सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों का पंजीकरण भी योजना के तहत किया जा चुका है, जहाँ से लाभार्थी आयुष्मान योजन का पूर्ण लाभ नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

पात्रता जानने के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 पर करें काल
आयुष्मान भारत योजना के नॉडल अधिकारी डॉ. अश्वनी अलमादी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लगभग सभी बिमारियों को लिया गया है, परन्तु कुछ बिमारियों का उपचार केवल सरकारी संस्थानों पर ही उपलब्ध कराया गया है।

अत: लाभार्थी सरकार द्वारा दिए जा रहे योजना के पैकेज के अनुसार पंजीकृत स्वास्थ्य संस्थान पर अपना पंजीकरण कराकर नि:शुल्क उपचार करा सकते है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना में अपनी पात्रता जानने के लिये व्यक्ति टॉल फ्री नंबर 14555 पर काल कर के या वैबसाईट पर जाकर भी जान सकते हैं। इसके साथ ही व अपने मोबाईल पर पी.एम.जे.ए.वाय.एप डाउनलोड करके भी अपनी पात्रता का पता लगा सकते हैं। पात्रता निश्चित होने उपरान्त वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनिल कुमार, उप-सिविल सर्जन डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. विजय परमार, डॉ. राजेश परमार, डॉ. वागीश गुटेन, डॉ. सुमिता आदि के साथ-साथ सिविल सर्जन कार्यालय यमुनानगर तथा मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

.
Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog
Previous articleYamunanagar : फिल्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को नगर निगम करेगा सम्मानित
Next articleYamunanagar : विश्व श्रवण दिवस पर लगाया शिविर, 85 की हुई जांच