Yamunanagar Hulchul : Basant Panchami festival from 16th Feb. in Lal Dwara Temple Yamunanagar
-
हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर होंगे मुख्य अतिथि।
-
13 फरवरी को सुबह हवन यज्ञ होगा फिर ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी।
यमुनानगर हलचल। परमहंस योगीराज अनंत श्री विभूषित वैष्णावाचार्य सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज दरबार श्री ध्यानपुर वालों का 666 जन्म उत्सव 13 फरवरी को व मेला बसंत पंचमी उत्सव 16 फरवरी को श्रीलाल द्वारा मंदिर यमुनानगर में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाएगा।
इन समागमों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। श्री लाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतपाल अरोड़ा व महासचिव सुरजीत मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कार्यक्रमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 13 फरवरी को महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में सुबह हवन यज्ञ होगा फिर ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी।
इस मौके पर शिवी एवं साहिल मेहता तथा भावना एवं अभिषेक परूथी मुख्य यजमान होंगे। इसके बाद लाल संकीर्तन व दूज उत्सव होगा। भजनीक दास बसंत एवं पार्टी व महिला संकीर्तन मंडली के सदस्य इस दौरान अपने भजनों के माध्यम से बावा लाल जी का गुणगान करेंगे। इसके बाद ब्रह्मभोज व गुरु का लंगर बरताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि होंगे।
मेहता ने बताया कि 16 फरवरी को श्री 1008 महंत श्री द्वारका दास जी महाराज का जन्म दिवस व बसंत पंचमी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सुबह हवन यज्ञ होगा और इसके बाद ध्वजारोहण की रस्म अदा की जाएगी। कार्यक्रम में अंजलि व सौरव भाटिया मुख्य यजमान होंगे। इस अवसर पर पंडित गोपाल राय, देवेंद्र मल्होत्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Also Read : Preparations for Sealing 61 Shops on Workshop Road, Yamunanagar