साढौरा पंचायत चुनाव भाजपा पर पड सकते हैं भारी

साढौरा में नगर पंचायत समिति द्वारा आयोजित बैठक में लोगों को संबोधित करते अशोक मेहता
साढौरा में नगर पंचायत समिति द्वारा आयोजित बैठक में लोगों को संबोधित करते अशोक मेहता
चुनाव को लेकर भाजपा नेता ही हो रहे सरकार के खिलाफ 
साढौरा। पंचायत चुनाव शीघ्र करवाने को लेकर नगर पंचायत संघर्ष समिति सदस्यों सहित कस्बे के लोग भाजपा सरकार के विरूद्ध लामबंद होना शुरू हो गए है। सरस्वती स्कूल में आयोजित बैठक में नगर समिति के सदस्यों सहित कस्बे के अग्रणी लोगों नेे भी बढ़ चढक़र भाग लिया। नगर पंचायत संघर्ष समिति के प्रधान एवं भाजपा नेता अशोक मेहता ने कहा कि इसी माह में पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। लेकिन सरकार कुछ लोगों के झूूठे बहकावे में आकर पंचायत चुनाव की घोषणा नही कर रही है। उन्होंने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को पंचायत के चुनाव को लेकर जल्द घोषणा कर देनी चाहिए। अगर सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर कोई अनदेखी की तो सरकार के विरूद्ध जन आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा। जिसकी सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी। पवन बख्शी ने कहा कि सरकार को लोगों के जनमत व उनकी मांगों को देखते हुए पंचायत चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। पंचायत के कार्यकाल में कस्बे की गलियों, नालियों, स्ट्रीट लाईटें, पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था का सर्वांगीण विकास हुआ है। जबकि नगरपालिका के कार्यकाल के दौरान काफी कार्य अवरूद्ध हो गए थे। शामलाल अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार कस्बे के लोगों की भावनाओं के विरूद्ध कार्य कर रही है। तभी सरकार ने प्रशासन द्वारा कमेटी गठित करके नगरपालिका का मसौदा तैयार करवाया है। जोकि इस पिछड़े क्षेत्र की भोलीभाली जनता की भावनाओं के अनुरूप है। मौके पर रमेश जैन, इन्द्रजीत सिंह ढिल्लों, गोपाल दास, दिलावर हुसैन, अरूण जैन, जसबीर सिंह, बनारसी सैनी, जय सिंह सैनी, जोगिन्द्र सिंह, रणबीर नरवाल, चरणजीत सिंह, मास्टर बलजीत सिंह, पंच शिवराम, करनैल सिंह राणा, रामप्रकाश बख्शी, सुभाष बख्शी, सुनील शर्मा व कस्तूरी लाल भी उपस्थित थे।
Previous articleनौसेना में भर्तियां, योग्यता 10वीं पास
Next articleराहुल गांधी के जन्‍मदविस पर लगाया रूद्राक्ष का पेड, काटा केक