Haryana : अब वीटा दूध के बूथों पर मिलेगी सब्जी व फल

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Karnal, Cooperative Day,

हरियाणा हलचल। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को साकार किया जा सकता है। कृषि उत्पादन क्षेत्र में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के लिए हैफेड द्वारा हर जिले में बाजार खोले जाएंगे।

इन बाजारों में डेयरी के उत्पाद के साथ-साथ हैफेड द्वारा रोजमर्रा की प्रयोग होने वाली वस्तुओं को रखा जाएगा। वीटा के बूथों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लिखा गया है। इन बूथों पर न केवल दूध उत्पादक बल्कि सब्जी व फल भी बेचे जाएंगे।

करनाल के डा. मंगलसैन ऑडिटोरियम के सभागार में सहकारिता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने सबसे पहले सभी को 55वें सहकारिता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत सहकारिता का झंडा लहराकर व रिबन काटकर की गई और मंत्री व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया तथा सहकारिता के प्रसंघ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऑडियो संदेश भी सुनाया गया तथा सहकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की लघु फिल्म दिखाई गई।

उन्होंने कहा कि सहकारिता एक ऐसा माध्यम है जो हर व्यक्ति को समृद्ध बना सकता है। इसके लिए सभी को जरूरत है कि वह समृद्धि का संकल्प लेकर सहकारिता को विकल्प मानें तो विकास संभव है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में कृषि क्षेत्र में उत्पादन की मार्किटिंग, किसानों के लिए दूध उत्पादन का बाजारीकरण एक आय का अच्छा माध्यम है। इसके लिए सरकार द्वारा कम ऋण पर अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सहकारिता के आठ फडरेशन हैं जोकि विभिन्न माध्यमों से आम आदमी के आय स्त्रोत को बढ़ाने में सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि हैफेड का नाम पूरे देश में है, उसकी गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है और लोग उस पर विश्वास भी करते हैं।

Previous articleHaryana : मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश
Next articleHaryana : NDRF टीम ने ढूंढ निकाली पूर्व पार्षद की डेड बॉडी