यमुनानगर। आज अम्बेडकर युवा मंच हरियाणा की बैठक साढोरा रेस्ट हाउस में हुई। इसकी अध्यक्षता अम्बेडकर युवा मंच के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की। राहुल कुमार ने बताया कि अम्बेडकर युवा मंच काफी लम्बे समय समाज और नारी मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंच ने काफी सारे समाज के मुद्दे लड़े है।महिलाओ से जुड़े हुए कई मुद्दों में महिला पुलिस स्टेशन में युवा मंच के साथी गए। जहां हमने पाया कि महिलाओ के साथ बहुत अत्याचारो हो रहे है। देखने में इसका एक ही कारण है कि महिलाओ को उनके अधिकारो की जानकारी नही है और उनमे नेतृत्व का भी अभाव है। युवा मंच के अध्यक्ष ने कहां कि मंच की महिलाओ के प्रति हो रहे अत्याचार को देखते हुए मंच ने महिलाओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के लिए और उनमे नेतृत्व पैदा करने के लिए डोर टू डोर जाकर महिला सशक्तिकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मंच की महिला विंग 22 जून से डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों प्रति जागरूक व उनमे नेतृत्व पैदा करने का काम करेगी। इस मौके पर संजू सर्देहड़ी, उपाध्यक्ष बलराज टापू, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश डमोली और अन्य साथी मौजूद रहे।
Click
|