देश हलचल। नई दिल्ली : तीन महीने से भी कम समय में 76 लापता बच्चों को खोज निकालने वालीं दिल्ली पुलिस की हेड कांस्टेबल सीमा ढका को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन (बिना बारी की तरक्की) से सम्मानित किया गया है।
सीमा ढाका द्वारा खोजे गए 76 बच्चों में से 56 बच्चों की उम्र 14 साल से कम है, एक अधिकारी के मुताबिक एसएन श्रीवास्तव की घोषणा के बाद इस वर्ष अगस्त से अब तक पूरी दिल्ली में 1440 बच्चों को बरामद किया जा चुका है। सीमा ढाका आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन मिलने से कई अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरणा मिली है।
सीमा ढका की मेहनत और कर्म निष्ठा को देखते हुए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में सीमा की वर्दी पर स्टार लगाकर प्रमोशन के लिए उन्हें बधाई दी। बता दें कि सीमा अब हेड कांस्टेबल से सीधे असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बन गई हैं, इसके साथ ही वह आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन पाने वाली दिल्ली पुलिस की पहली महिला पुलिस कर्मी हैं।
अपनी वर्दी में स्टार लगने के बाद सीमा की खुशी का ठिकाना नहीं है, उन्होंने प्रमोशन के लिए पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव का भी धन्यवाद दिया है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीमा ने कहा, ‘इतने दिन बिना ब्रेक लिए काम करने का आज मुझे अच्छा फल मिला है, मैं आज बहुत खुश हूं।
अपने माता-पिता से बिछड़े बच्चों को उन्हें फिर से घर पहुंचाने में मुझे बहुत खुशी मिलती है, मैं इस बात से सबसे अधिक प्रसन्न हूं कि मेरे काम को सराहा गिया और पुरस्कृत किया गया। इससे दूसरों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।