हरियाणा हलचल। सेक्टर-17 बस स्टैंड पर कोरोना टेस्टण्बस ड्राइवर-कंडक्टर और कुछ सवारियां की रिपोर्ट आ रही पॉजिटिव।
चंडीगढ़ बस अड्डे पर कोरोना इंफेक्शन का टेस्ट करने वाली टीम इंचार्ज डॉ. रचना ने कहा कि सुबह से दोपहर एक बजे तक 160 से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 9 के करीब लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
पीपीई किट पहन कर बस स्टैंड परिसर के पास मेडिकल टीम ने आज ड्राइवरों और कंडक्टरों के टेस्ट किए जिसमें से कई पॉजिटिव आए है। इन पॉजिटिव मरीजों को उनके घरों में पहुंचा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों को मेडिसिन भी दिया जा रहा है और उन्हें ऐहतियात बरतने को कहा जा रहा है। डॉ. रचना ने बताया कि अभी सुबह 9 से दोपहर 3.00 बजे तक जांच कार्य चल रहा है। उसके बाद जैसा कहा जाएगा, वैसे समय बढ़ाया जाएगा।