हरियाणा हलचल। पंचकूला/हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रदेश में पौधारोपण का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है, बाकी कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
वन गार्डो के करीब 600 रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। इसके लिए सरकार को लिखा गया है। गुर्जर आज यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
बैठक में वन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की गई। मंत्री ने बताया कि इस साल सवा करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें से 80 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। विभिन्न जिलों में पंचायती जमीन पर बाग लगाने की योजना के भी सार्थक परिणाम सामने आए हैं। करीब 9 जिलों से पंचायती जमीन मिल चुकी है जिस पर पौधारोपण के बाद पांच साल तक उनकी देखभाल की जाएगी। पांच वर्ष बाद जमीन पंचायत को लौटा दी जाएगी।
सरकार का प्रयास है कि हरियाली को और अधिक बढ़ावा दिया जाए ताकि पर्यावरण संतुलन भी बरकरार रहे। उन्होंने बताया कि 600 नए गार्डों की भर्ती के लिए सरकार को लिखा गया है। मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बैठक में वन विभाग की अतिरिक्त एसीएस जी अनुपमा, मुख्य प्रधान एवं वन संरक्षक अमरेंद्र कौर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्तरी) जी रमन, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), सुरेश दलाल, रेंज अधिकारी तथा विभिन्न जिलों के वन अधिकारी मौजूद थे।