Yamunanagar : कोरोना की स्कूलों में दस्तक, 13 स्कूलों के 103 बच्चे पॉजिटिव

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Rewari, Corona virus,

हरियाणा हलचल। रेवाड़ी/खतरनाक वायरस कोरोना अब स्कूलों में दस्तक देनी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में बच्चे इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं जिले में 13 स्कूलों के 103 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

मंगलवार को यह रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया इधर राज्य सरकार ने 2 नवंबर से ही स्कूलों में 9 वी से 10- 12वीं तक की कक्षाएं लगाने की अनुमति दी थी। साथ ही निर्देश जारी किए गए थे कि विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों को भी कोरोना टेस्ट कराना होगा।

-हेडलाइंस..

*13 स्कूलों के 103 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

*कई स्कूलों की रिपोर्ट आनी बाकी

*जिला उपायुक्त ने दिए आदेश सभी स्कूलों में होगी सैपलिंग

*कोरोना केस बढ़ने के कारण फिर से स्कूल बंद की नोबत न आ जाये

*9 वी 12 वी की कक्षाये शुरू होने के बाद वायरस की चपेट में आ रहे बच्चे

स्कूलों में बच्चों में संक्रमण मिलना शुरू हो गया है मंगलवार को राज्य के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंड के 42 में – से 13 बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया एक साथ 19 विद्यार्थियों की कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंड को 2 सप्ताह के लिए बंद करने के आदेश जारी किये। इसके लिए विभाग की तरफ से मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए गए स्कूल को सेनिटाइजर करने के भी निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने रिपोर्ट जुठानी शुरू की तो पता लगा कि अभी तक 13 स्कूलों में कुल 103 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिले में कुंड स्कूल के अलावा शहीद मेमोरियल स्कूल तुर्की आवास के 50 में से 23 बच्चे पॉजिटिव मिले। राज्य के स्कूल में 11 मसानी में 8 पॉजिटिव मिले हैं। निजी स्कूलों में दिल्ली रोड स्थित आरपीएस में बच्चों के सैंपल लिए गए अब बच्चों में कोरोना मिलने के चलते अभिभावक भी चिंतित है।

Previous articleजम्मू के बन टोन प्लाजा पर मारे गए चारों आतंकी
Next articleBilaspur : सरस्वती चैनल विकसित किया जाएगा पर्यटन हब के रूप में