यमुनानगर हलचल। गांव बकाला में मंगलवार दोपहर को दिन दिहाड़े बुजुर्ग दंपति रोशन (72 वर्षीय) व परमजीत कौर (50 वर्षीय) की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है। डबल मर्डर का यह मामला घरेलू रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, डीएसपी आशीष चौधरी ने सीआईए व सीन ऑफ क्राइम की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रांरभिक जांच में प्रॉपर्टी विवाद को इस हत्याकांड का कारण माना जा रहा है। इस दौरान मृतक के पोते से पुलिस ने पूछताछ शुरु की।
आपको बता दें कि उसकी परचून की दुकान बेटे के मकान के बाहर थी। बाप व बेटे में अक्सर तकरार रहती थी। इस मामले में दोनों पक्षों की पुलिस में दरखास्तबाजी चलती रहती थी। बताया जा रहा है कि रोशन के पास तीन एकड़ जमीन व काफी बैंक बैलेंस है। उसकी दूसरी पत्नी कहां की रहने वाली है, इस बारे में भी परिवार को कुछ नहीं पता है। मंगलवार दोपहर को रोशन की खून से लथपथ लाश उसकी परचून की दुकान के बाहर पड़ी मिली। जबकि उसकी पत्नी की लाश पास में ही स्थित उनके घर के बाहर गली में पड़ी थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएचओ बलबीर सिंह की पूछताछ में किसी भी ग्रामीण ने हत्याकांड को देखे जाने की बात से इंकार किया। रोशन व परमजीत के सिर व गर्दन पर गहरे घाव थे। देखने पर ऐसा लगता था कि किसी तेजधार हथियार से उनकी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।
मृतक के बेटे रामपाल ने हत्या के समय लेदी के पास खड़कौली में होने की बात कहकर हत्यारों के बारे में कोई जानकारी न होने की सफाई दी। उसने पुलिस को बताया कि उसके तीनों बेटे किसी शादी समारोह में गए हुए हैं।
इसी दौरान पुलिस कर्मचारी जांच के लिए रामपाल के मकान की छत पर गए तो वहां रामपाल का सबसे छोटा बेटा छिपा हुआ मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरु की है। जानकारी के अनुसार उसने इस हत्याकांड में संलिप्त की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस उससे पूछताछ करके इस हत्याकांड में उसके सहयोगियों व हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी करने में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला दर्ज करके हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।