बीजेपी कर रही है खिलाड़ियों की अनदेखी : हुड्डा

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Sonipat, Bhupinder Singh Hooda,

हरियाणा हलचल। सोनीपत/गन्नौर हमारी सरकार के दौरान हरियाणा खेलों में नंबर वन बना लेकिन बीजेपी सरकार के दौरान लगातार खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी हो रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गन्नौर में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता का उद्धाटन करने पहुंचे। गन्नौर के गांव शेखपुरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 30 टीम हिस्सा ले रही हैं।

इस मौक़े पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों के जज्बे और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल इंसान के सर्वांगिण विकास के लिए बेहद ज़रूरी है। सरकारों को चाहिए कि वो खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाए।

इसीलिए हमारी सरकार के दौरान खेलों और खिलाड़ियों को प्रोतसाहित करने के लिए ‘पदक लाओ, पद पाओ’ और करोड़ों के ईनाम देने की नीतियां बनाई गईं थी। साथ ही हर गांव में स्टेडियम, स्पेट, स्कूली प्रतियोगिता, जूनियर-सीनियर प्रतियोगिता, शुरुआती लेवल पर खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने और खेल बजट को बढ़ावा दिया गया था।

-बीजेपी कर रही है खिलाड़ियों की अनदेखी

लेकिन उन्हें मौजूदा सरकार में हो रही खेलों और खिलाड़ियों की अनदेखी के बारे में जानकर दुख होता है। इस सरकार ने खिलाड़ियों को पद और आर्थिक मदद देने की नीति को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी उनके उचित मान-सम्मान और पद से वंचित रखा गया है।

Previous articleलाजपतराय की शहीदी से आजादी की लड़ाई में आई क्रांति
Next articleडिस्ट्रिक लेवल क्लीरियंस कमेटी (डीएलसीसी) की बैठक का आयोजित