ब्रह्म सरोवर पर छठ पूजा-पाठ की नहीं अनुमति

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Kurukshetra, Chhath Puja,

हरियाणा हलचल। कुरुक्षेत्र/उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि विभिन्न धार्मिक संस्थाओं जिनमें शिवनाथ मिश्रा अखिल भारतीय पूर्वांचल समाज सभा इन्द्रा कालोनी किरमच रोड़ कुरुक्षेत्र, संतोष पासवान अध्यक्ष छठ पर्व सेवा समिति हरियाणा, प्रधान पूर्वांचल छठ पर्व सभा गांव ज्योतिसर नजदीक गीता कुंज आश्रम कुरुक्षेत्र द्वारा कुरुक्षेत्र में छठ पूजा के दौरान ब्रहमसरोवर पर पूजा-पाठ करने के लिए अनुमति मांगी गई थी।

उपमंडल अधिकारी नागरिक थानेसर द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार छठ पूजा के अवसर पर ब्रहमसरोवर कुरुक्षेत्र में काफी संख्या में श्रद्घालुओं के आने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण का पूरा अंदेशा बना रहेगा। इसलिए यह अनुमति प्रदान नहीं की जा सकती है।

Sharandeep Kaur Brar

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि एसडीएम थानेसर द्वारा मिली रिपोर्ट को मध्यनजर व आमजन के जीवन व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 20 नवम्बर 2020 को ब्रहमसरोवर व जिला के किसी भी अन्य स्थान पर छठ पूजा/कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान नहीं की जा सकती है।

इसलिए किसी भी व्यक्ति को 20 नवम्बर 2020 ब्रहमसरोवर, अन्य सरोवरों व तीर्थों पर किसी भी प्रकार की पूजा व कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। सम्बन्धित अधिकारी ब्रहमसरोवर व अन्य तीर्थों पर इस दौरान नजर रखेंगे और किसी भी प्रकार की भीड़ इत्यादि एकत्रित नहीं होने देंगे।

Previous articleशहीद लाला लाजपत राय का देश सदा ऋणी रहेगा : कंवरपाल
Next articleमेयर का निरीक्षण, केयर टेकर रूम बनाने के दिए निर्देश