श्री आदिबद्री मेले का नहीं होगा आयोजन

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Hisar, Dr. Priyanka Soni,

हरियाणा हलचल। हिसार/उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यमुनानगर के उपमंडल बिलासपुर में श्री कपालमोचन – श्री आदिबद्री मेला लगता है। इस बार कोविड-19 के प्रकोप के चलते मेला स्थगित कर दिया गया है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि श्रद्धालु मेले के लिए यमुनानगर ना जाएं।

उन्होंने बताया कि यमुनानगर के उपमंडल बिलासपुर में श्री कपालमोचन – श्री आदिबद्री मेला का आयोजन कार्तिक मास में किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश से आते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया जा चुका है, जोकि एक संक्रामक रोग है।

 

Previous articleपैरट्स की पहली पंसद बनी कुरुक्षेत्र की लॉटस ग्रीन सिटी
Next articleशहीद लाला लाजपत राय का देश सदा ऋणी रहेगा : कंवरपाल