पैरट्स की पहली पंसद बनी कुरुक्षेत्र की लॉटस ग्रीन सिटी

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Kurukshetra, Ramamurthy Sharma,

हरियाणा हलचल। कुरुक्षेत्र की लॉटस ग्रीन सिटी सैक्टर 9 पैरट्स के साथ-साथ अन्य पक्षियों की पहली पसंद बना गई है। इस ग्रीन सिटी की पार्क के वृक्षों पर सुबह और सायं के समय और पैरट्स और अन्य पक्षियों के चहचहाने की आवाज ग्रीन सिटी के लोगों को काफी भा रही है।

इतना ही नहीं इन पैरट्स में से एक पैरट्स का लगाव बी-62 में रहने वाले लोगों से हो गया है, यह तोता पिछले 15 दिनों से समय निर्धारित समय पर आता है और इस घर के लोगों से विशेष प्रकार का बिस्कुट की मांग करता है, बड़े चाव से बिस्कुट खाता है तथा 15 से 20 मिनट तक समय बिताकर उड़ जाता है।

लॉटस ग्रीन सिटी सैक्टर 9 के मकान नम्बर बी-62 में पिछले 20 दिनों से आने वाला बेहद सुंदर पैरट्स यहां के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, यह पैरट्स रोजाना सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 8 बजे के बीच किसी भी समय आता है, यह पैरट्स सबसे पहले मकान के सामने वृक्षों पर बैठकर चहकना शुरु कर देता है।

इस पैरट्स की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आ जाते है और जैसे ही घर के लोगों को आते हुए पैरट्स देख लेता है तो वह पेड़ से उडक़र घर के दरवाजे पर बैठ जाता है। इसके उपरांत घर के लोग अपने हाथों से इस तोते को अलग-अलग तरह के बिस्कुट देते है, इन बिस्कुट की वैरायिटी में से एक विशेष वैरायटी का बिस्कुट पसंद करता है और फिर धीरे-धीरे पूरी मस्ती के साथ पैरट्स बिस्कुट का स्वाद लेता है। यह पैरट्स बिस्कुट खाने के बाद पानी पीता है और उड़ जाता है।

लॉटस ग्रीन सिटी में यह मकान ग्रीन सिटी वैलफेयर एसोसिऐशन के अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा का है जो कि पीएनबी बैंक से सेवानिवृत है। अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा और उनके बेटे अमित शर्मा का कहना है कि पिछले 15 दिनों से बेहद सुंदर तोता उनके दरवाजे पर आकर आवाज देता है और इस तोते को बिस्कुट, सेब और मिर्च देते है, लेकिन यह तोता एक विशेष प्रकार के बिस्कुट को पसंद करता है।

यह तोता सेब और हरी मिर्च नहीं खाता बल्कि लाल मिर्च खाना पसंद करता है, यह तोता उनके कंधों पर बैठकर मुंह में पकड़े हुए बिस्कुट को भी लेकर खा लेता है। इस तोते को देखने के लिए आस-पड़ोस के लोग अब इंतजार करने लगे है। यह तोता बिना किसी की परवाह किए बिस्कुट खाकर और पानी पीकर उड़ जाता है। उन्होंने कहा कि पक्षियों को लॉटस ग्रीन सिटी की हरियाली काफी पसंद आ रही है।

Previous articleबिहार चुनाव में जमकर हुआ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग
Next articleश्री आदिबद्री मेले का नहीं होगा आयोजन