अवैध माईनिंग के पकड़े गए वाहन चालक ने नहीं भरा जुर्माना

#YamunanagarHulchul, #यमुनानगरहलचल, Yamunanagar Hulchul, Yamunanagar, Police,

रादौर हलचल। करीब 8 महीने पहले अवैध माईनिंग के आरोप में पकड़े गए वाहन चालक ने विभाग के पास निर्धारित जुर्माना जमा नहीं करवाया। जिस पर खनन विभाग ने वाहन चालक के विरूद्ध माईनिंग एक्ट में मामला दर्ज करवाया है।

जठलाना पुलिस को दी शिकायत में खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों महानिदेशक की ओर से पूरे राज्य में अवैध खनन की रोकथाम के लिए एसईटी टीम का गठन किया था। इस दौरान 6 मार्च को एसईटी की टीम ने खनन निरीक्षक अनिल कुमार के साथ जठलाना एरिया में जांच अभियान चलाया।

जांच के दौरान टीम ने खनन सामग्री से भरे एक वाहन जिसका नंबर एचआर-92-6246 को जांच के लिए रोका और चालक से वाहन में भरी खनन सामग्री के दस्तावेज मांगे। लेकिन चालक जरूरी दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। जिस पर खनन विभाग की ओर से वाहन चालक पर निर्धारित जुर्माना लगाया गया था। लेकिन वाहन चालक ने अभी तक जुर्माना भरने में कोई रूचि नहीं दिखाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleजानिए कितने अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार
Next articleबिहार चुनाव परिणामो से भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह