जगाधरी वर्कशाप। रेलवे इंजीनियर्स ने टी28 मशीन की मदद से 40 मीटर ट्रैक चार घंटे में बदल दिया गया। जबकि पहले ऐसा करने में कम से कम 15 दिन का समय लगता था।
रेलवे द्वारा जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहली बार ऐसा किया गया है। इस काम को बड़ी बड़ी मशीनों व 40-50 कर्मचारियों की सहायता से मात्र चार घंटे में ही कर दिया गया है। इस दौरान ट्रनों को ज्यादा समय तक रोकने की नौबत नहीं आई। रेलवे अंबाला के सीनियर डीसीएम प्रवीण गौड़ द्विवेदी ने बताया कि इंजीनियर्स ने जांच के दौरान पाया था कि ट्रैक पर ज्यादा लोड़ चल चुका है और इसे बदलने की जरूरत है। इसके लिए इंजीनियर्स को कहा गया था कि जितनी जल्दी हो सके ट्रैक को बदल देना चाहिए। इसके लिए ज्यादा समय खराब न हो और ज्यादा समय तक गाड़ियां प्रभावित न हो इसी के चलते यह फैसला लिया गया था।
गल चुकी थी ट्रैक के नीचे की रबड़: डीसीएम का कहना है कि ट्रैक की के नीचे की रबड़ भी गल चुकी थी। ऐसे में समय रहते ट्रैक को बदल देना जरूरी होता है। ऐसा जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहली बार किया गया है लेकिन अंबाला डिविजन में ऐसा कार्य कई स्थानों पर हो चुका है। टी28 मशीन की सहायता से हम कहीं पर भी कम समय में ट्रैक को जल्द से जल्द बदल सकते हैं। इससे जहां खर्च कम आता है वहां समय भी कम लगता है।